कुंडरिया गांव में एक घर को चोरों ने बनाया निशाना,छत के रास्ते घर में घुसे चोर,लाखों के आभूषण सहित नगदी चोरी,ईख के खेत में तोड़ी पेटी

खबर को शेयर करे

वाराणसी जिले के जंसा थाना क्षेत्र स्थित कुंडरिया गांव में बीती रात अज्ञात चोरों ने एक घर को निशाना बनाते हुए लाखों रुपये के आभूषण और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। यह घटना गांव की यादव बस्ती में हुई,जहां चोरों ने छत के रास्ते एक बंद घर में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
जानकारी के अनुसार, कुंडरिया गांव निवासी दिनेश यादव का पूरा परिवार पड़ोस के एक घर में सोया हुआ था। घर के मुख्य कमरे में ताला लगा हुआ था और केवल बुजुर्ग पिता बाहर के दलान में सो रहे थे। इसी दौरान अज्ञात चोर पीछे के रास्ते छत पर चढ़े और कमरे का ताला तोड़ दिया। कमरे में रखी लोहे की पेटी को चोर पास के ईख के खेत में ले गए, जहां उन्होंने पेटी को तोड़कर उसमें रखे सोने के आभूषण, पैजनी, नथिया कान की बाली आदि आभूषण और नगदी निकाल ली। वारदात को अंजाम देने के बाद चोर मौके से फरार हो गए। दिनेश के अनुसार लगभग 5 लाख की चोरी हुई है.

सुबह जब परिजनों ने कमरे का ताला टूटा देखा और पेटी गायब पाई, तो आनन-फानन में इसकी सूचना जंसा पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। इसके साथ ही खोजी कुत्ता दल और फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। जांच टीम खेत तक गई, जहां से कई अहम सुराग जुटाए गए हैं।

फिलहाल जंसा पुलिस मामले की जांच में जुटी है। आस-पास के इलाकों में पूछताछ की जा रही है सीसीटीवी फुटेज की जांच जारी है और चोरों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही घटना का खुलासा कर लिया जाएगा।

इसे भी पढ़े -  संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सर्विसेज (प्रारम्भिक) परीक्षा सकुशल सम्पन्न
Shiv murti
Shiv murti