नदी में अपने दोस्तो संग नहाने गया युवक की पानी में डूबने से हुई मौत ,परिवार में मचा कोहराम

खबर को शेयर करे

वाराणासी जिले के शिवपुर थाना क्षेत्र के चमाव अहिरान निवासी 22 वर्षीय दीपक कुमार यादव पुत्र सियाराम यादव सुबह अपने दो दोस्तो के साथ घर के ही समीप वरूणा नदी में नहाने के लिए गया था जिसमे दो उसके मित्र पानी में तैरते हुए आगे निकल गए लेकिन दीपक कुमार यादव नदी में पानी के अंदर तैरते तैरते बगल के खेत में चला गया जिसमे गांव के लोगो ने खेत में से मिट्टी खुदवाकर निकलवा दिया था और काफी गहरा खेत हो गया था,दीपक एकाएक डूबने लगा तो अपने मित्रो को आवाज लगाई,आवाज सुनकर दोनो मित्र पानी से तैरते हुए वापस बचाने के लिए आए तब तक दीपक काफी नीचे पानी में डूब गया लेकिन घंटो मेहनत करने के बाद गांव के लोगो ने पानी के अंदर से निकाला और निजी चिकित्सालय में भर्ती करवाया जहा पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया,मामले की सूचना मृतक के बड़े भाई राजन यादव ने शिवपुर पुलिस को सूचना दी,सूचना पर चौकी प्रभारी तरना विशाल सिंह अपने हमराही हेड कांस्टेबल संजय यादव के साथ मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए,गांव वालो ने पूछताछ में बताया कि मृतक दीपक यादव काफी होनहार था और परिवार काफी गरीबी से जूझ रहा है,मौत से पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है माता निर्मला देवी का रो रोकर बुरा स हाल हो गया था वही सूचना पर जिला पंचायत सदस्य सेक्टर दो संभू यादव भी मौके पर पहुंच कर मृतक के परिवारों का हाल चाल जाना वही एसीपी कैंट ने मौके पर पहुंचकर पूरे घटनाक्रम की जानकारी मीडिया कर्मियों को दी

इसे भी पढ़े -  डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने किया मछोदरी स्मार्ट स्कूल का निरीक्षण
Shiv murti
Shiv murti