पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा पर्यटक थाना का किया गया निरीक्षण, पर्यटक थाने पर दर्ज होंगे पर्यटकों के शिकायत पर एफ.आई.आर

खबर को शेयर करे

 पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी श्री मोहित अग्रवाल द्वारा पर्यटक थाने के निरीक्षण के दौरान पर्यटकों की सुरक्षा, सुविधा एवं विश्वास को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए निम्न महत्वपूर्ण निर्देश दिये गये –
• पर्यटक थाना पर दर्ज होंगें एफआईआरः पर्यटकों के साथ होने वाली आपराधिक घटनाओं की एफआईआर/रिपोर्ट पर्यटक थाने पर ही दर्ज की जाए एवं उनकी त्वरित जांच सुनिश्चित की जाए ।
• पर्यटक थाना पिछले पाँच वर्षों में पर्यटकों के साथ हुई घटनाओं का पृथक विवरण रखे ताकि विश्लेषण के आधार पर प्रभावी कार्रवाई की जा सके ।
• त्यौहारों एवं उत्सवों के अवसर पर अन्य जनपदों व राज्यों से गैंग बनाकर आने वाले आपराधिक तत्वों की सूची तैयार कर, उनके जेल से छूटने पर उन पर सघन निगरानी रखी जाए ।
• सारनाथ, दशाश्वमेध घाट, नमो घाट, अस्सी घाट जैसे प्रमुख पर्यटक स्थलों पर नियमित गश्त सुनिश्चित की जाए ताकि पर्यटकों को सुरक्षा का भरोसा मिले, गश्त हेतु प्रयोग किये जायेगें बैलेसिंग ई-स्कूटर ।
• पर्यटक चौकियों पर 24 घंटे रहेगी पुलिसकर्मियों की ड्यूटी, सतत निगरानी तथा पर्यटकों के सहयोग की होगी व्यवस्था ।
• पर्यटकों से संवाद करते समय उन्हें “सर” या “मैडम” कहकर सम्मानपूर्वक संबोधित किया जाए । इस उद्देश्य से पर्यटक थाने के समस्त पुलिसकर्मियों को शिष्ट, संवेदनशील एवं पर्यटक मित्रवत व्यवहार हेतु विशेष प्रशिक्षण भी दिया जाए ।

आज दिनांक 04.08.2025 को पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी श्री मोहित अग्रवाल ने पर्यटक थाने के निरीक्षण के दौरान पर्यटकों की सुरक्षा, सुविधा और विश्वास को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए निर्देशित किया कि पर्यटकों से जुड़ी आपराधिक घटनाओं की एफआईआर वहीं दर्ज कर त्वरित जांच सुनिश्चित की जाए, साथ ही पिछले पांच वर्षों की घटनाओं का पृथक विवरण रखा जाए । त्यौहारों पर बाहरी गैंगों की गतिविधियों पर नजर रखने, प्रमुख स्थलों जैसे सारनाथ, दशाश्वमेध, नमो घाट व अस्सी घाट पर नियमित गश्त, बैलेंसिग ई-स्कूटर का गश्त में हो प्रयोग, चौकियों पर 24 घंटे पुलिस तैनाती तथा पर्यटकों से “सर” या “मैडम” कहकर सम्मानपूर्वक संवाद के लिए पुलिसकर्मियों को विशेष प्रशिक्षण देने के निर्देश भी दिए गए । इस दौरान अपर पुलिस आयुक्त (अपराध) श्री राजेश कुमार सिंह, पुलिस उपायुक्त (वरूणा) श्री प्रमोद कुमार, अपर पुलिस उपायुक्त (गोमती) श्रीमती नीतू, अपर पुलिस उपायुक्त (अपराध) वैभव बांगर, अपर पुलिस उपायुक्त (यातायात)  व अन्य पुलिस अधिकारीगण उपस्थित रहे ।
इसे भी पढ़े -  वाराणसी विकास प्राधिकरण की बैठक का विवरण
Shiv murti
Shiv murti