पांच दिवसीय बकरी पालन का प्रशिक्षण शुरू किसानों को दी गई बकरी पालन तकनी प्रशिक्षण

खबर को शेयर करे

आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवँ प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय अयोध्या द्वारा संचालित कृषि विज्ञान केंद्र कल्लीपुर वाराणासी पर आर्या परियोजना के अंतर्गत पांच दिवसीय रोजगार परक प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।जहाँ प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ 4 अगस्त 2025 को किया गया।जहां इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में विभिन्न विकास खंड से 20 किसानों ने प्रतिभाग किया।

वही प्रशिक्षण कार्यक्रम में सम्मिलित कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डाक्टर नवीन कुमार सिंह ने बताया कि कैसे बकरी पालन से युवाओं और किसानों को रोजगार के अवसर मिल सकते हैं।और उनकी आय में भी वृद्धि होगी,साथ ही साथ युवाओं को अपना ब्यवसाय करने के लिए प्रोत्साहित भी किया।

वही केंद्र की पशुपालक वैज्ञानिक पूजा सिंह ने किसानों को बकरी पालन से जुड़े विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण दिया।इसमें भारत में बकरी पालन का परिदृश्य, बकरी की विभिन्न नस्ले,उनका प्रजनन प्रबंधन,पोषण प्रबंधन,दैनिक रखरखाव आवास प्रबंधन और मूल्य संवर्धन शामिल रहा।

वही कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक प्रकाश सिंह ने बकरी पालन में रोजगार के अवसर और ब्यवसाय से होने वाले लाभ पर किसानों से चर्चा की।

वही इस प्रशिक्षण कार्यक्रम से किसानों को व्यवसायिक बकरी पालन का ज्ञान मिलेगा।और साथ ही साथ बकरी पालन में किन-किन चीजों पर ध्यान देना चाहिए।इस पर भी चर्चा की जाएगी।जिससे किसान बकरी पालन को अपनाकर बेहतर लाभ प्राप्त कर अपने जीवन स्तर को सुधार सकेंगे ।

इसे भी पढ़े -  कृषि विभाग ने किया पौधरोपण का शुभारंभ
Shiv murti
Shiv murti