RS Shivmurti

अयोध्या में विराजेंगे राम लला और काशी में सजेंगे, हनुमान ललाकान्यकुब्ज वैश्य हलुवाई समिति जगतगंज करेगी पवनसुत का श्रृंगार और बंटेगा महा प्रसाद

खबर को शेयर करे

RS Shivmurti

वाराणसी। जहां अयोध्या में राम लला की प्रतिमा प्रतिष्ठापित होने का चुहुंओर जश्न हो रहा है वहीं बाबा विश्वनाथ की काशी नगरी में वैश्यों ने राम भक्त हनुमान का विधिवत श्रृंगार कर महा प्रसाद बांटने की घोषणा की है। कान्यकुब्ज वैश्य हलुवाई समिति के अध्यक्ष दिनेश कुमार गुप्ता ने बताया कि प्रभु श्रीराम के वहां विराजने से सबसे ज्यादा प्रसन्नता शंकर सुवन केसरी नंदन राम भक्त हनुमान जी को हो रही है। इसलिये हम काशी के वैश्य हलुवाई समिति,आगामि 22 जनवरी को जगत गंज होटल प्रदीप के पास स्थित दक्षिण मुखी हनुमान जी का विधिवत श्रृंगार करेंगे भजन कीर्तन होगा और साथ ही भक्तों के बीच प्रसाद वितरण किया जाएगा। इस कार्यक्रम में समिति के संरक्षक राधेश्याम गुप्ता, महामंत्री विशाल जी, कोषाध्यक्ष रोशन जी, उपाध्यक्ष डॉ0 शिवकुमार गुप्ता भी पूरी तरह से अपने बिरादरी के लोग और जगतगंज के क्षेत्रीय लोगों के साथ सहयोग करेंगे।

इसे भी पढ़े -  योगी सरकार की अनूठी पहल: प्रदेश की 7500 छात्राएं बनेंगी एक दिन की अधिकारी
Jamuna college
Aditya