अनाधिकृत रूप से पुलिस की वर्दी पहनकर घूमने वाला 01 नफर अभियुक्त गिरफ्तार

खबर को शेयर करे

वाराणसी -पुलिस आयुक्त के निर्देश पर अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त जोन काशी ,अपर पुलिस उपायुक्त व प्रभारी निरीक्षक रामनगर के नेतृत्व में उ0नि0 श्री जयप्रकाश सिंह चौकी प्रभारी कस्बा थाना रामनगर कमिश्ररेट वाराणसी मय हमराह पुलिस द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान राधा किशोरी बालिका विद्यालय के सामने पुलिस आरक्षी के वेश भूषा में खड़ा व्यक्ति जो दाढ़ी रखे हुए था। संदिग्धता के आधार पर पूछताछ किया गया पूछताछ के क्रम में अपना नाम सिद्धार्थ सिंह पुत्र राजकुमार सिंह निवासी नासिरपुर डाफी थाना चितईपुर वाराणसी बताया। विश्वास होने पर कि उक्त व्यक्ति द्वारा अनाधिकृत रूप से पुलिस आरक्षी पद की वर्दी धारण किया गया है और उसके पास से मिले फर्जी परिचय पत्र व अन्य दस्तावेज के आधार पर उसको उसके जुर्म से अवगत कराते हुए समय 22.20 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया। थाना रामनगर में मु0अ0स0-0188/2025 धारा 205/319(2)/318(4)/338/336(3)/340(2) बी०एन०एस० पंजीकृत किया गया।

इसे भी पढ़े -  शहनाई के सुर में घुली फाग की मिठास
Shiv murti
Shiv murti