
वाराणासी जिले के विकास खंड सेवापुरी क्षेत्र के ग्राम सभा उपरवार गांव में स्थित सिल्वर ग्रो विमेंस कालेज का आज रविवार को भब्य उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया। जहां कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैंट के विधायक शौरभ श्रीवास्तव,सेवापुरी विधायक के प्रतिनिधि अदिति सिंह पटेल और कॉलेज के प्रबंधक मोहित श्रीवास्तव ने संयक्त रूप से माँ सरस्वती के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।जहाँ मुख्य अतिथि शौरभ श्रीवास्तव सहित सभी अतिथियों का कालेज के गेट पर परेड के साथ पारंपरिक ढंग से सम्मान के साथ तथा पुष्प गुच्छ,अंग बस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया।जहाँ मन की वीणा से प्रस्तुत स्वागत गीत ने समारोह को भक्तिपूर्ण और भावनात्मक रंग दे दिया।
वही दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना के बाद कालेज की निदेशिका रचना श्रीवास्तव स्वागत भाषण देते हुए समारोह में आए हुए सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया।उन्होंने ने कॉलेज की स्थापना की आवश्यकता, उद्देश्य और भविष्य की योजनाओं पर प्रकाश डाला।वही मुख्य अतिथि कैंट के विधायक शौरभ श्रीवास्तव ने महिला शिक्षा की आवश्यकता और सामाजिक बदलाव में उसकी भूमिका को रेखांकित किया।
वही सेवापुरी के विधायक प्रतिनिधि अदिति पटेल ने ग्रामीण क्षेत्र की बालिकाओं के लिए इस कालेज को एक मील का पत्थर बताया।
कार्यक्रम के दौरान
कालेज के बच्चों द्वारा क्रय फॉर वीमेन,जो नोबेल विजेता मलाला यूसुफजई द्वारा लिखित कविता पर आधारित नृत्य प्रस्तुत करते हुए महिला सशक्तिकरण, शिक्षा के अधिकार पर सशक्त सन्देश देती,नारी की बहुआयामी भूमिका सहित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
समारोह के दौरान,ग्राम प्रधान रमेश सेठ,सन्तोष सिंह,सहित क्षेत्र के गणमान्य नागरिक अभिभावक गण,कालेज के शिक्षक एवं छात्राएं उपस्थित रही।

