समाजवादी पार्टी के अजय फौजी और अमन यादव को पुलिस ने किया नजरबंद

खबर को शेयर करे

प्रधानमंत्री के 51वें दौरे पर अमन यादव की 51वीं गिरफ्तारी

वाराणसी। काशी के सांसद और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का एक दिवसीय दौरा काशी के सेवापुरी ब्लाक में पहुंच चुके है। जिसको लेकर शासन और जिला प्रशासन के साथ हो एलआईयू की टीम काफी सक्रिय है। काशी विद्यापीठ ब्लाक के सीर गोवर्धनपुर में रहने वाले समाजवादी पार्टी के प्रदेश महासचिव अजय फौजी प्रधानमंत्री से मिलने की घोषणा की थी। घोषणा के बाद लंका पुलिस ने अजय फौजी को हाउस अरेस्ट कर लिया। अब अजय फौजी पुलिस की देखरेख में है। बात अच्छी अजय फौजी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रविदास गेट के पास काशी आगमन पर काला झंडा दिखाकर विरोध दर्ज कराया था और उनके गाड़ी के पास पहुंच गए थे। जिसे जिला प्रशासन ने काफी गंभीरता से लिया था और उनके खिलाफ कार्रवाई भी की गई थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काशी में 51वां वाराणसी दौरा था, और यह अमन यादव (महानगर अध्यक्ष, बाबा साहेब अंबेडकर वाहिनी, वाराणसी) की भी 51वीं गिरफ्तारी बन गई। अमन यादव लगातार सीर गोवर्धनपुर वार्ड नं. 23 सहित समूचे बनारस की बदहाल स्थिति, जलनिकासी, सीवर जाम, डेंगू-चिकनगुनिया जैसे गंभीर जनस्वास्थ्य संकट और नगर निगम की लापरवाही जैसे मुद्दों को उजागर करते रहे हैं। प्रधानमंत्री जी को सीधे इन जनसमस्याओं से अवगत कराने का प्रयास किया गया था, लेकिन सरकार के इशारे पर लंका थाने की पुलिस ने उन्हें कार्यक्रम स्थल जाने से पहले ही गिरफ़्तार कर लिया। यह न सिर्फ लोकतंत्र का अपमान है, बल्कि आवाज़ उठाने वालों के प्रति एक साफ़ संकेत है कि यह सरकार असहज प्रश्नों और जनहित के मुद्दों से भागती है। यह कार्यवाही पुलिसिया तानाशाही का उदाहरण है, जिसमें एक जननेता की आवाज़ को दबाने का प्रयास किया गया। हम इस अलोकतांत्रिक कार्रवाई की कड़ी निंदा करते हैं और यह स्पष्ट करना चाहते हैं कि जनहित के मुद्दों पर हमारी आवाज़ कभी दबाई नहीं जा सकती।

इसे भी पढ़े -  वाराणसी विकास प्राधिकरण के अधिष्ठान अनुभाग का निरीक्षण एवं समीक्षा
Shiv murti
Shiv murti