
महत्वकांक्षी परियोजना आरडीएसएस (RDSS) योजना के अन्तर्गत ₹880 स्वीकृत किया गया है
वाराणसी। आज दिनांक 02.08.2025 को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा वाराणसी स्मार्ट डिस्ट्रीब्यूशन और अंडरग्राउंडिंग परियोजना का शिलान्यास किया गया। ₹880 करोड़ की यह महत्वकांक्षी परियोजना आरडीएसएस (RDSS) योजना के अन्तर्गत स्वीकृत की गई है। इस परियोजना में आधुनिक तकनीकों को अपनाना, स्काडा (SCADA) सेंटर के साथ बैकअप सुविधा, पर्यटक स्थलों पर पावर इंफ्रास्ट्रक्चर का भूमिगत करना, और भविष्य की तकनीकों जैसे ड्रोन सिमुलेशन, डिमांड रिस्पॉन्स, स्मार्ट डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफॉर्मर आदि शामिल हैं।
पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लि0 वाराणसी के अन्तर्गत वाराणसी जनपद में स्वीकृत इस परियोजना का कार्य मेसर्स एल0 एण्ड टी0 लि0 को आवंटित हुआ है। इस परियोजना के अनतर्गत वाराणसी शहर में निम्नवत कार्य कराये जायेंगे :-
- SCADA प्रणाली के साथ बैकअप सेंटर की स्थापना।
- विद्युत तंत्रों को भूमिगत करने का कार्यः-
•33 केवी और 11 केवी की ओवरहेड लाइन को अंडरग्राउंड में परिवर्तित करना, वाराणसी के चयनित क्षेत्रों में लगभग 200 किलोमीटर भूमिगत केबल बिछाने का कार्य।
•LT (लो टेंशन) लाइनों को भूमिगत करने का कार्य – 12 प्रमुख पर्यटक मार्गों पर जैसे:-
•कैंट क्षेत्र
•नमो घाट
•चौकाघाट से नमो घाट
•बीएलडब्ल्यू से बीएचयू तक
●यातायात में बाधा करने वाले विद्युत तंत्रों का विस्थापन कार्य जिसमें:-
•310 ट्रांसफार्मर को स्थानांतरित करना।
•2000 किलोमीटर की LT लाइन को भूमिगत करना।
•100 नए ट्रांसफार्मरों की स्थापना।
- नई तकनीकों पर आधारित पायलट परियोजनाएं, जैसे:
० डिमांड रिस्पॉन्स
० पी2पी ऊर्जा (P2P Energy)
० डीटी हेल्थ मैनेजमेंट
० ड्रोन तकनीक से नेटवर्क विश्लेषण
० नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादकों से डर्म्स (DERMS) प्रणाली - बांस बल्लियों पर चल रही एलटी (LT) लाइनों का पास की लाइनों में विलय कर कुल 207 किलोमीटर लाइन को बदलना।
- पुरानी स्ट्रीट लाइटों को अंडरग्राउंड करना, कुल 4600 स्ट्रीट लाइटों का रूपांतरण।

