सर्विस स्टेशन के पास मिला एक अज्ञात अधेड़ ब्यक्ति का शव,मृतक की नहीं हो सकी पहचान

खबर को शेयर करे

डंगहरिया गांव के राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर स्थित वाहन धुलाई केंद्र की घटना

वाराणसी। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के डंगहरिया गांव स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग-19 किनारे एक वाहन धुलाई केंद्र पर शुक्रवार सुबह लगभग 45 वर्षिय एक अधेड़ व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
जहां काफी प्रयास के बावजूद मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है।
स्थानीय लोगों ने शव को देखकर तत्काल मिर्जामुराद स्थानीय पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक छानबीन शुरू कर दी है। मृतक के शरीर पर किसी प्रकार के चोट के निशान नहीं मिले हैं, जिससे प्रथम दृष्टया मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।
वही पुलिस ने शव को कब्जेमें लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है,और पहचान व मौत के कारणों की जांच में जुटी है। आसपास के थानों को भी सूचना भेजी गई है ताकि शव की पहचान की जा सके। पुलिस का कहना है कि पहचान होने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।

इसे भी पढ़े -  कस्तूरबा विद्यालय की 82 छात्राओं का हुआ दंत परीक्षण
Shiv murti
Shiv murti