magbo system

राजातालाब तहसील में न्यायिक एसडीएम के खिलाफ अधिवक्ताओं ने नारेबाजी करते हुए किया प्रदर्शन,न्यायिक एसडीएम को हटाने का किया मांग,

Shiv murti

वाराणसी के राजातालाब तहसील में दी तहसील बार एसोसिएशन के बैनर तले अधिवक्ताओं का विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है । प्रदर्शन कर रहें अधिवक्ताओं ने बताया कि सोमनाथ बनाम शीतला न्यायिक तहसीलदार के यहां विचारधीन है।जिसमें पूर्व पीठासीन अधिकारी द्वारा वसीयतग्रहता के नामित व्यक्ति से अलग व्यक्ति के नामांतरण का आदेश जारी कर दिया गया है ।

इसको लेकर तहसील परिसर में अधिवक्ताओं द्वारा 8 जुलाई से लगातार धरना प्रदर्शन जारी है। इस दौरान अधिवक्ताओं ने बताया कि न्यायिक तहसीलदार द्वारा एक वसीयतनामे में एक ऐसे व्यक्ति का नामांतरण कर दिया गया है। जिसमें उसका नाम ही नहीं है। जिसको लेकर लगातार हम लोग इसका विरोध कर रहे हैं, अधिवक्ताओं ने आगे कहा कि हमारी मांग है कि इसको सुधार कर जिसके नाम के लिए अप्लाई किया गया है, उसका किया जाए। अधिवक्ताओं ने आगे बताया कि अगर हमारी मांगी नहीं मानी गई तो हम लोग शासन को पत्र लिखकर पूरे मामले को अवगत कराएंगे। अधिकारियों से मुलाकात की जाएगी । अगर फिर भी हमारी बातें नहीं मानी गई तो हम लोग आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।

इस प्रदर्शन के दौरान सर्बजीत भारद्वाज,प्रदीप कुमार सिंह,अमृत कुमार सिंह,राजकुमार यादव सहित दर्जनों अधिवक्ता उपस्थित रहे।

खबर को शेयर करे
Shiv murti
Shiv murti