वाराणासी जिले के सेवापुरी कपसेठी थाना क्षेत्र के बाराडीह गांव के सामने बाबतपुर कछवा रोड मार्ग पर स्थित एक गोमटी की दुकान में बुद्धवार की सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई।जहाँ गोमटी में आग लगने से गोमटी में रखे हजारों रुपए का सामान जलकर नष्ट हो गया। वही स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का काफी प्रयास किया, जब तक लोग आग पर काबू पाते तब तक सारा सामान जलकर नष्ट हो गया।
वही दुकानदार फौजदार यादव ने बताया कि रोज की भांति सुबह दुकान खोलकर पूजा कर अगरबत्ती जलाएं थे।उसी समय घर से सूचना आया कि खेत में ट्रैक्टर आया है,खेत में जाकर ट्रेक्टर से खेत की जुताई करा दे,इसके बाद खेत में ट्रैक्टर से खेत जोताई करने उक्त दुकानदार चले गए,वही थोड़ी देर बाद सूचना मिली कि मेरे दुकान में आग लग गई है,हो सकता है कि मेरे गोमटी में अगरबत्ती जलाएं थे उसी से आग लगी होगी। मेरे दुकान में लगभग 20 हजार रुपए कीमत का नुकसान हुआ है।
वही दुकानदार फौजदार यादब पुत्र भगेलू यादव कपसेठी थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बाराडीह गांव के निवासी हैं,ये गोमटी में दुकान चलाते थे।और इसी दुकान से अपने परिवार का भरण पोषण करते थे।