
वाराणसी।श्रावण मास में आने वाले श्रद्धालुओं/कावड़ियों को काशी विश्वनाथ मंदिर में सुगम दर्शन,जलाभिषेक और सुचारू आवागमन को लेकर जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने गिरजाघर और गोदौलिया चौराहे सहित कावड़ यात्रा के मार्गों का निरीक्षण किया और मौके पर मौजूद पीडब्ल्यूडी और नगर निगम के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।उन्होंने अधिकारियों से कावड़ यात्रा मार्ग के बारे में विस्तृत जानकारी ली।कहा कि जो भी कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं उसे तत्काल पूर्ण कराया जाए।उन्होंने पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता को रोपवे स्टेशन से गुरुबाग तक जाने वाली सड़क की एक लेन का कल सुबह तक इंटरलाकिंग का कार्य पूरा करा लेने के निर्देश दिए।उन्होंने मैडोला चौराहा से मोहनसराय तक के रोड का निरीक्षण किया और कहा कि श्रद्धालुओं/कावड़ियों के लिए मोहनसराय से मोडेला तक की बायीं लेन और सर्विस लेन आरक्षित रहेगी।इस दौरान एडीएम सिटी आलोक कुमार वर्मा,अपर नगर आयुक्त सविता यादव,पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता के के सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
