
गुड़िया बार्डर से मोहनसराय तक कांवड़ियों के लिए होगी एक लेन : सीपी
वाराणसी –
-कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल कांवड़ मार्ग का निरीक्षण किया और मातहतों को निर्देशित किया। सीपी ने बताया कि कांवड़ यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा के लिए क्यूआरटी की 10 टीमें 24 घंटे तैनात रहेगी। इस दौरान कांवड़ मार्ग पर 08 ड्रोन तथा 200 सीसीटीवी कैमरे लगाकर मॉनीटरिंग की जायेगी। पुलिस बाइक दस्ता जिनकी संख्या 20 होगी लगातार भ्रमणशील रहेगी। लगभग 1500 पुलिसकर्मी 24 घंटे ड्यूटी पर रहेंगे और 10 अस्थायी पुलिस चौको बनायी जायेगी ताकि किसी प्रकार दिक्कत आने पर तुरंत समाधान किया जा सके। उन्होंने प्राइवेट शिविर संचालकों को भी सीसीटीवी लगवाने को निर्देश दिया साथ ही वालंटियर्स तैनात करने को कहा। गुड़िया बार्डर से मोहनसराय तक प्रयागराज की तरफ से आने वाली लेन कावड़ियों के लिए रहेगी डेडिकेटेड। दुकानदार अपने दुकानों पर नाम आठ ड्रोन और 200 सीसीटीवी कैमरों से रखी जायेगी नजर 1500 पुलिसकर्मी संभालेंगे सुरक्षा और 20 बाइक दस्ता लगातार करेगा चक्रमण बोर्ड के साथ रेट लिस्ट करेंगे चस्मा। कावड़ियों के सुविधा के लिए शिविर स्थान को चिन्हित किया जा रहा है। कावड़ियों की सुरक्षा ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मियों के लिए कावड़ मार्ग के आस पास ही होगा रुकने का प्रबंध किया गया है ताकि 24 घण्टे एलर्ट-मोड पर रहे। कावड़ मार्ग पर नहीं होगा साधारण यातायात्, बनेगी अलग लेन डायवर्जन प्लान रहेगा लागू किया जायेगा और चिन्हित पार्किंग
स्थलों में ही होगी पार्किंग। सादे वस्त्रों में भी महिला व पुरुष पुलिसकर्मी की तैनाती की जायेगी। भीड़ में छुपे असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर करेंगे आवश्यक कार्यवाही भी करेंगे। मानसून तथा नदी के बढ़ते जलस्तर के दृष्टिगत होगी बैरिकेटिंग, डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स रहेगी 24 घंटे तैनात, स्थानीय गोताखोरों से भी लिया जाएगा सहयोग। सोशल मीडिया पर तथा अन्य उच्च तकनीक का प्रयोग कर रखी जायेगी निगरानी, भ्रामक समाचार तथा धार्मिक, साम्प्रदायिक उन्माद फैलाने वालों पर होगी कार्यवाही। इस दौरान एडिशनल सीपी (कानून-व्यवस्था एवं मुख्यालय) शिवहरी मीणा, डीसीपी (वरुणा) प्रमोद कुमार, डीसीपी (गोमती) आकाश पटेल समेत अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मी मौजूद रहे।