वाराणसी: चांदपुर में पिकअप की टक्कर से साइकिल सवार की मौत, बाइक सवार घायल

खबर को शेयर करे

वाराणसी। चांदपुर क्षेत्र में रविवार को एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में साइकिल सवार की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, पिकअप वाहन (रजिस्ट्रेशन नंबर UP 65 CT 1578) ने एक साइकिल सवार व्यक्ति को जोरदार टक्कर मार दी। मृतक की पहचान कृष्ण कुमार तिवारी (उम्र लगभग 50 वर्ष), पुत्र राम मूरत तिवारी, निवासी सिरसी थाना सिकरारा जनपद जौनपुर के रूप में हुई है। वे वर्तमान में लोहता रेलवे स्टेशन के पास, थाना लोहता क्षेत्र में रह रहे थे।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया और मौके पर ही बेहोश हो गया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही मड़ौली चौकी इंचार्ज तत्काल मौके पर पहुंचे और घायल कृष्ण कुमार तिवारी को अचेतावस्था में शिवप्रसाद गुप्त अस्पताल (कैंट अस्पताल) भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

इस हादसे में एक अन्य बाइक सवार व्यक्ति को भी हल्की चोटें आईं हैं, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।

हादसे के बाद पिकअप वाहन को जब्त कर लिया गया है और चालक की तलाश जारी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा आगे की विधिक कार्यवाही प्रारंभ कर दी है। इस दुखद घटना से मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से तेज रफ्तार वाहनों पर नियंत्रण और कठोर कार्रवाई की मांग की है।

इसे भी पढ़े -  हर घर जल की बोरिंग किये जाने को लेकर दो पक्षों में हुआ विवाद