magbo system

झमाझम बारिश से मौसम सुहाना, लेकिन वाराणसी में जलभराव से जनजीवन बेहाल

Shiv murti

वाराणसी। सोमवार को हुई झमाझम बारिश ने जहां गर्मी से राहत दिलाकर मौसम को सुहाना बना दिया, वहीं दूसरी ओर नगर निगम और जलनिकासी व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी। कुछ ही घंटों की बारिश में शहर की सड़कों पर पानी इस कदर भर गया कि कई इलाकों में लोग घरों से निकलने में भी हिचकते रहे।

लक्सा, दालमंडी, गुरुबाग, गोदौलिया, मैदागिन, भेलूपुर, कबीरचौरा, रथयात्रा, नई सड़क, लोहटिया, सिगरा समेत शहर के प्रमुख मार्गों पर जलजमाव की स्थिति बनी रही। कई जगह नालियों का पानी सड़कों पर बहता नजर आया, जिससे राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। गाड़ियों का जाम लगा रहा और पैदल चलने वालों को घुटनों तक पानी से होकर गुजरना पड़ा।

बारिश ने साफ तौर पर नगर निगम की तैयारियों की पोल खोल दी है। बरसात शुरू होने से पहले नालों की सफाई और जलनिकासी व्यवस्था की समीक्षा की जानी चाहिए थी, लेकिन इन दावों की हकीकत कुछ और ही नजर आई।

शहरवासियों का कहना है कि हर साल बारिश में ऐसी स्थिति बनती है, लेकिन प्रशासन की ओर से सिर्फ कागज़ी तैयारी होती है। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि जल्द ही स्थायी समाधान की दिशा में कदम उठाए जाएं ताकि जलजमाव से निजात मिल सके।

जहाँ एक ओर बारिश ने राहत दी, वहीं दूसरी ओर नगर की अव्यवस्थित व्यवस्थाओं ने इसे परेशानी में बदल दिया। जरुरत है कि नगर प्रशासन इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए ठोस कार्य योजना बनाए।

खबर को शेयर करे
Shiv murti
Shiv murti