RS Shivmurti

सांसद मेनका ने रेलवे स्टेशन के साज- सज्जा हेतु डीआरएम को लिखा पत्र

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

22 को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने साधु-संत पहुंचेंगे सुल्तानपुर रेलवे स्टेशन

RS Shivmurti

पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी ने उत्तर रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक सचिंदर मोहन शर्मा को 22 जनवरी को अयोध्या धाम में हो रहें रामलला के भव्य प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर सुल्तानपुर रेलवे स्टेशन के साज- सज्जा कराने हेतु पत्र लिखा है।मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने जानकारी दी कि‌ सांसद ने 16 जनवरी को पत्र भेजकर अवगत कराया है कि प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए देश के विभिन्न हिस्सों से महान साधु- संत का आगमन सुल्तानपुर रेलवे स्टेशन पर भी होना है।श्रीमती गांधी ने डीआरएम को साधु-संतों का रेलवे स्टेशन पर बेहतर तरीके से स्वागत सत्कार करने हेतु स्टेशन परसिर में विभिन्न प्रकार की तैयारियों के लिए कहा है।उन्होंने वर्तमान पुरुष प्रतीक्षालय को बेहतर ढंग से मैट आदि लगाकर स्वागत कक्ष,स्टेशन के मुख्य द्वार एवं अधिकारी विश्रामगृह की साज-सज्जा करने के लिए कहा है।स्टेशन परिसर में स्वागतकर्ता हेतु 25 कुर्सी एवं एक नंबर प्लेटफार्म पर कुछ हिस्सों को लाल रंग का मैट लगाकर सुसज्जित करने के साथ ही 17 से 23 जनवरी तक अधिकारी विश्राम गृह को अतिथियों के लिए पूर्ण रूप से आरक्षित करने को कहा है।श्रीमती गांधी ने मंडल रेल प्रबंधक से आग्रह किया है कि वह संबंधित अधिकारी को उपरोक्त तत्काल उपरोक्त कार्य के लिए निर्देशित करें।

इसे भी पढ़े -  जौनपुर में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़: एक हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार, गोली लगी
Jamuna college
Aditya