magbo system

न्यायालय निर्माण के लिए 28 वर्षों से संघर्षरत अधिवक्ताओं ने चंदौली सदर पंडित दीनदयाल नगर के विधायक रमेश जायसवाल को मिठाई खिलाकर मालाओ से लात कर उनको उनके इस साहसिक कार्य के लिए बधाई दी

Shiv murti

आज दिनांक 21 जून 2025 इसी को कचहरी परिसर में जैसे ही न्यायालय निर्माण हेतु टेंडर होने की सूचना प्राप्त हुई पूरे अधिवक्ता समाज में साथ ही चंदौली के आम जनमानस में खुशी की लहर दौड़ पड़ी क्योंकि यह जनपद का सबसे बड़ा मुदा 28 सालों से लंबित पड़ा हुआ था न्यायालय निर्माण के लिए 28 वर्षों से संघर्षरत अधिवक्ताओं ने चंदौली सदर पंडित दीनदयाल नगर के विधायक रमेश जायसवाल को मिठाई खिलाकर मालाओ से लात कर उनको उनके इस साहसिक कार्य के लिए बहुत-बहुत बधाई दी अधिवक्ताओं ने यह भी बताया कि विधायक जी के प्रयास को हमेशा अधिवक्ता समाज याद रखेगा वही जनपद की प्रमुख समस्याओं में रोडवेज जो जिला मुख्यालय पर स्थित होने जा रहा है और आरटीओ ऑफिस के लिए भी विधायक जी के प्रयासों के लिए उनको धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर एडवोकेट अनिल सिंह, एडo जन्मेजय सिंह, एडoशमशुद्दीन, एडo राजेश मिश्रा, एडo संतोष बागी सहित अन्य लोगों की भी उपस्थिति रही।

ब्यूरोचीफ गणपत राय

खबर को शेयर करे
Shiv murti
Shiv murti