


दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने तिहाड़ जेल में टिल्लू ताजपुरिया की हत्या के आरोपी योगेश ऊर्फ टुंडा की शादी के लिए कस्टडी पेरोल पर रिहा करने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई की स्पेशल जज चंदर जीत सिंह ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया सोमवार को सुनवाई के दौरान टुंडा की ओर से पेश वकील वीरेंदर मुआल ने उसकी शादी के लिए छह घंटे के पेरोल पर रिहा करने की अनुमति मांगी उन्होंने शादी के बाद वैवाहिक रीति-रिवाज और दांपत्य अधिकारों के लिए अंतरिम जमानत की भी मांग की
