magbo system

*पुलिस उपायुक्त गोमती जोन द्वारा “ऑपरेशन क्लीन” अभियान के अंतर्गत समस्त थाना प्रभारियों एवं माल निस्तारण हेतु नियुक्त नोडल अधिकारियों के साथ गोष्ठी कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए

Shiv murti

आज दिनांक 12.06.2025 को पुलिस उपायुक्त गोमती जोन श्री आकाश पटेल द्वारा कार्यालय बाबतपुर में “ऑपरेशन क्लीन” अभियान के अंतर्गत गोमती जोन के समस्त थाना प्रभारियों एवं थानों पर नियुक्त माल निस्तारण के नोडल अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में थानों पर लंबित माल मुकदमाती वाहनों के निस्तारण की विस्तृत समीक्षा की गई तथा निर्देशित किया गया कि संबंधित न्यायालयों में निस्तारण हेतु शीघ्र रिपोर्ट प्रेषित की जाए। अभियान के अंतर्गत अब तक की कार्यवाही की अद्यतन स्थिति का भी अवलोकन किया गया।

पुलिस उपायुक्त द्वारा निर्देशित किया गया कि IGRS प्रार्थना पत्रों का गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए तथा फीडबैक प्रणाली को सुदृढ़ बनाया जाए, जिससे जोन की रैंकिंग में सुधार हो। सभी थाना प्रभारियों को यह भी निर्देशित किया गया कि वे अधीनस्थ कर्मचारियों को प्रतिदिन कार्य निर्धारित कर उसका फीडबैक लें तथा कार्य में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों की रिपोर्ट प्रेषित कर उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही सुनिश्चित करें। साथ ही, अनावश्यक रूप से लंबित विवेचनाओं को प्राथमिकता पर चिन्हित कर शीघ्र निष्पादन करें।

इसके अतिरिक्त, थाना राजातालाब में पंजीकृत जालसाजी एवं साइबर फ्रॉड से संबंधित लंबित मुकदमों की भी समीक्षा की गई। इस दौरान संबंधित विवेचकों के साथ अलग से बैठक कर प्रत्येक प्रकरण की प्रगति की जानकारी ली गई तथा प्रभावी विवेचना कर शीघ्र निस्तारण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।
बैठक में अपर पुलिस उपायुक्त गोमती जोन श्री वैभव बांगर, क्षेत्राधिकारी पिंडरा सहित समस्त थाना प्रभारी एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे।

खबर को शेयर करे
Shiv murti
Shiv murti