RS Shivmurti

राहुल गाँधी जी के नेतृत्व में भारत जोड़ो न्याय यात्रा का आगाज़ मणिपुर से हुआ

खबर को शेयर करे

14 जनवरी को जननायक माननीय राहुल गाँधी जी के नेतृत्व में भारत जोड़ो न्याय यात्रा का आगाज़ मणिपुर से हुआ है सत्ता के हर अन्याय का मुंहतोड़ जवाब देने निकल रही इस यात्रा के शुभारम्भ के अवसर पर उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जिले में कांग्रेसजन ‘न्याय की मशाल’ लेकर सड़कों पर उतरे है।इसी क्रम में वाराणसी में जिला/महानगर कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वाधान में “न्याय का मशाल – जुलुस” निकाला गया

RS Shivmurti

आज दिनांक 14 जनवरी को माननीय श्री राहुल गाँधी जी के नेतृत्व में भारत जोड़ो न्याय यात्रा का आगाज़ मणिपुर से हुआ है सत्ता के हर अन्याय का मुंहतोड़ जवाब देने निकल रही इस यात्रा के शुभारम्भ के अवसर पर उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जिले में कांग्रेसजन ‘न्याय की मशाल’ लेकर सड़कों पर उतरे है।इसी क्रम में वाराणसी में जिला/महानगर कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वाधान में “न्याय का मशाल – जुलुस” निकाला गया।कार्यकर्ताओं ने प्रण लिया की न्याय के इस मशाल की लौ कम नहीं पड़ेगी हम चलेंगे! हम लड़ेंगे! न्याय का हक़ मिलने तक…इसी गंगनचुम्बी नारो व बुलंद हौसलों के साथ कांग्रेसजन मलदहिया चौराहा सरदार बल्लभ भाई पटेल जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर प्रत्येक मार्गो से होते हुए टाउनहॉल मैदागिन महात्मा गांधी जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर जुलुस का समापन हुआ।

“न्याय की मशाल – जुलुस” कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व सांसद राजेश मिश्रा रहे

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष मिश्रा, प्रदेश महासचिव रामकिशुन पटेल व प्रदेश सचिव पंकज सोनकर रहे

कार्यक्रम का सयोजन महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने किया

कार्यक्रम कि अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल ने किया

पूर्व सांसद राजेश मिश्रा,प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष मिश्रा ,प्रदेश महासचिव रामकिशुन पटेल व प्रदेश सचिव पंकज सोनकर द्वारा साझा बयान जारी करते हुए कहा की —- पिछले दस साल-अन्याय काल अगर मोदी सरकार के पिछले 10 वर्षों की कहानी लिखी जाए तो वह अन्याय से शुरू होकर अन्याय पर खत्म होगी।इस तानाशाही सरकार ने अन्याय और अत्याचार की सारी सीमाएं लांघ कर एक ऐसी क्रूर और निर्मम व्यवस्था को जन्म दिया है, जहां देश का गरीब स्वाभिमान के साथ दो वक्त की रोटी के लिए संघर्ष करने को मजबूर है।मोदी सरकार ने पिछले 10 वर्षों में न सिर्फ आम इंसान का जीवन मुश्किल कर दिया बल्कि लोकतंत्र का गला घोंटने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी।जहां एक तरफ बेतहाशा बेरोजगारी युवाओं के सपनों को चकनाचूर कर रही है, तो वहीं दूसरी तरफ कमरतोड़ महंगाई गरीबों और मध्यम वर्ग का जीवन बेहद मुश्किल बना रही है।आज जहां देश में किसानों को उनकी मेहनत का मोल नहीं मिल रहा, तो वहीं मजदूर अपना खून पसीना जलाकर भी परिवार का पेट नहीं भर पा रहे।बेटियां अपने सम्मान और सुरक्षा के लिए सड़कों पर बैठी हैं, तानाशाह सरकार के खिलाफ लड़ाई लड़ने को मजबूर हैं।कुछ चुनिंदा धनकुबेर सारी लोकतांत्रिक व्यवस्था को अपने फायदे के लिए कठपुतली की तरह नचा रहे हैं।दलित, आदिवासी, पिछड़े वर्ग, अल्पसंख्यक और गरीबों के साथ भेदभाव व अत्याचार रुकने का नाम नहीं ले रहे।अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने पर सरकारी एजेंसियों द्वारा डराया-धमकाया जाता है, संसद में सवाल पूछने पर सस्पेंड कर दिया जाता है।ऐसा इसलिए क्योंकि…मोदी सरकार नहीं चाहती कि देश की जनता उनका सच जाने, उनसे जरूरी मुद्दों पर सवाल पूछे।लेकिन.. अब जनता जाग चुकी है, अपने अधिकारों की बात कर रही है, अन्याय के खिलाफ आवाज उठा रही है, न्याय का हक मांग रही है।

इसे भी पढ़े -  सभी ईआरओ अपने अपने काउंटर पार्ट के साथ शत् प्रतिशत वल्नरेबल बूथों का निरीक्षण कर लें - जिला निर्वाचन अधिकारी

वही जिलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल व महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने संयुक्त रूप से कहा की —- माननीय श्री राहुल गांधी जी ने देश को एकजुट करने के लिए कन्याकुमारी से कश्मीर तक 4000 किलोमीटर की पैदल यात्रा की थी। ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के बाद श्री राहुल गांधी जी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी ‘भारत न्याय यात्रा’ निकाली है यह यात्रा 14 जनवरी से मणिपुर से चलेगी और 14 राज्यों से होते हुए, 6200 किलोमीटर का सफर तय करके 20 मार्च को मुंबई में खत्म होगी।उसी क्रम में आज “न्याय की मशाल – जुलुश” निकाला गया।जननायक श्री राहुल गाँधी जी के नेतृत्व में यह यात्रा काशी में भी आएगी।अब जुड़ेगा भारत, जीतेगा INDIA हम जनता की इस लड़ाई को जनता के साथ आगे ले जा रहे हैं।हम कांग्रेसजन डरने वाले नहीं हैं, थमने वाले नहीं हैं।अन्याय के खिलाफ न्याय की यह लड़ाई जारी रहेगी…. न्याय का हक मिलने तक।


उक्त कार्यक्रम में सर्वश्री :- पूर्व सांसद राजेश मिश्रा,प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष मिश्रा ,प्रदेश महासचिव रामकिशुन पटेल ,प्रदेश सचिव पंकज सोनकर ,जिलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल ,महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे,गुलशन अंसारी,प्रजानाथ शर्मा,अनिल श्रीवास्तव, दुर्गाप्रसाद गुप्ता,अनिल उपाध्याय,सजीव सिंह,जितेन्द्र सेठ,अफरोज अंसारी,डॉ राजेश गुप्ता,सैयद अंसारी,अनुराधा यादव,पूनम विश्वकर्मा, अब्दुल हमीद डोडे,विनोद सिंह,अरविन्द पाण्डेय,राकेश चंद्र शर्मा,मनीष मोरोलिया,शैलेन्द्र सिंह,अनुभव राय,ओमप्रकाश ओझा,आशिष केशरी,अरविन्द कुमार,मनोज यादव,पीयूष श्रीवास्तव रोहित दुबे,आशिष गुप्ता,मानू, विपिन पाल, सजय निगम,मोनाजिर मंजू,विश्वनाथ कुँवर,किशन यादव,विनीत चौबे, पप्पू,इम्तियाज, समेत सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे

सादर :-
जिला/महानगर कांग्रेस कमेटी, वाराणसी

कार्यालय :- ज्ञान मंडल प्लाजा,राजीव भवन मैदागिन,वाराणसी।

Jamuna college
Aditya