magbo system

विश्व नर्सिंग दिवस के अवसर पर चन्दौली स्थित यथार्थ नर्सिंग कॉलेज एवम पैरामेडिकल इंस्टिट्यूट में एएनएम, जीएनम, बीएससी नर्सिंग, एमएससी नर्सिंग, पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग के छात्र छात्राओं ने नर्सिंग की जननी फ्लोरेंस नाइटेंगल को साक्षी मानकर अपने कर्तव्य के निर्वहन की शपथ ली

आज 12 मई विश्व नर्सिंग दिवस के अवसर पर चन्दौली स्थित यथार्थ नर्सिंग कॉलेज एवम पैरामेडिकल इंस्टिट्यूट में एएनएम, जीएनम, बीएससी नर्सिंग, एमएससी नर्सिंग, पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग के छात्र छात्राओं ने नर्सिंग की जननी फ्लोरेंस नाइटेंगल को साक्षी मानकर अपने कर्तव्य के निर्वहन की शपथ ली | कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि मनीष कुमार सिंह महाविद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ धनंजय सिंह एवं प्रिंसिपल डॉ जेनेट जे के द्वारा दीप प्रज्वलित कर संयुक्त रूप से किया गया।इस मौके पर महाविद्यालय के छात्र- छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। आगंतुक अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए महाविद्यालय के प्रबंध निदेशक ने फ्लोरेंस नाइटिंगेल के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि! फ्लोरेंस नाइटिंगेल को आधुनिक नर्सिंग की संस्थापक के रूप में जाना जाता है।उनका जन्म 12 मई 1820 को इटली के शहर फ्लोरेंस में हुआ था। जिसके नाम पर उनका नाम फ्लोरेंस नाइटिंगेल रखा गया। फ्लोरेंस नाइटिंगेल क्रीमिया युद्ध से एक नायिका के रूप में लौटीं और उनके निरंतर काम को निधि देने के लिए नाइटिंगेल फंड की स्थापना की गई। 1860 तक उन्होंने लंदन के सेंट थॉमस अस्पताल में दुनिया का पहला पेशेवर नर्सिंग स्कूल स्थापित करने के लिए दान का इस्तेमाल किया था। अतः मैं हम सभी से आह्वान करना चाहता हूं ! कि हम सभी प्रत्येक जीवन को बचाने हेतु दृढ़ संकल्पित हो। महाविद्यालय की प्राचार्या ने बताया कि हमारा संकल्प तब पूर्ण होगा! जब हम अपने कर्तव्यनिष्ठा एवं परस्पर सहयोग से रोगियों एवं उनके स्वजनों की खुशी लौटा सके।इस मौके पर कॉलेज मैनेजर प्रवीण मिश्रा,कॉलेज फैकल्टी धर्मेंद्र सिंह, प्रदीप सिंह,सोनी चौहान,कंचन यादव,अर्चना राज,रिंकू मौर्य,अनुराधा प्रजापति,वंदना पाठक,नीलम यादव,रीता पल,प्रियंका दुबे,आकृति यादव,इंदु पाल,अभिषेक पाण्डेय,आरती चौहान,शिवम् मौर्य,मधु,जुली,आंचल,अंजनी, गजाला,प्रगति,अन्नू,विजयलक्ष्मी, खुशबू,प्रतीक्षा,शिवानी,शुभांगी,फूलगेन,आरती के साथ-साथ कॉलेज के सैकड़ों छात्र/छात्रा उपस्थित रहें।

खबर को शेयर करे