उत्तर प्रदेश में प्रशासनिक फेरबदल: चंदौली समेत पांच जिलों में अपर जिलाधिकारी स्तर पर तबादले

खबर को शेयर करे

उत्तर प्रदेश सरकार ने बुधवार रात एक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए पीसीएस अधिकारियों के तबादले का आदेश जारी किया है। इस आदेश के तहत पांच जिलों में अपर जिलाधिकारी (ADM) स्तर के अधिकारियों की नई तैनाती की गई है। यह कदम प्रदेश में प्रशासनिक सुदृढ़ता और सुशासन को लेकर उठाया गया एक महत्वपूर्ण प्रयास माना जा रहा है।

चंदौली को मिला नया अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व)
राजेश कुमार को चंदौली का नया अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) नियुक्त किया गया है। वे इससे पहले कानपुर नगर में इसी पद पर कार्यरत थे। अब वे चंदौली में कार्यभार ग्रहण करेंगे और जिले की वित्तीय और राजस्व से जुड़ी जिम्मेदारियां संभालेंगे।

अन्य प्रमुख तबादले इस प्रकार हैं:

संजीव ओझा, जो प्रयागराज मेला प्राधिकरण में अपर जिलाधिकारी के पद पर कार्यरत थे, को आजमगढ़ का मुख्य राजस्व अधिकारी नियुक्त किया गया है।

विधेश, जो वर्तमान में महाराजगंज में अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) के पद पर तैनात हैं, को अब उन्नाव में अपर जिलाधिकारी (नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति) की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

सुदामा वर्मा, प्रयागराज के उप जिलाधिकारी, को मेरठ का अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) बनाया गया है।

विवेक चतुर्वेदी, जो प्रयागराज मेला प्राधिकरण में अपर मेलाधिकारी के रूप में सेवाएं दे रहे थे, अब कानपुर नगर के अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) के पद पर कार्यभार संभालेंगे।

यह फेरबदल प्रदेश सरकार की प्रशासनिक प्रणाली को अधिक चुस्त-दुरुस्त और प्रभावी बनाने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।

ब्यूरोचीफ गणपत राय

इसे भी पढ़े -  चंदौली में जंगली भालू का हमला, किसान गंभीर रूप से घायल
Shiv murti