magbo system

महिला ने न्याय के लिए लगाया सीपी से गुहार

कपसेठी।की रहने वाली मुस्कान ने पुलिस आयुक्त को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। दिए गए प्रार्थना पत्र के मुताबिक मुस्कान का कहना है कि उसकी शादी बेनियाबाग हड़सराए के राहुल सेठ के साथ हुई थी। आरोप है कि उसका पति उसके साथ आए दिन मारपीट और गाली गलौच करता है। मेरा दो साल का बच्चा है और मेरे पति मेरे साथ नहीं रहते हैं। मेरा पति ने बिना तालाक के दूसरी शादी कर ली है। मुझे खर्चा भी नहीं देते। जब मैं उनके घर जाती हूं तब मुझे अपनी दूसरी बीवी के साथ मिलकर मारते हैं। मैं उनलोगों के इस रवैए से काफी परेशान हूं। मैं बर्तन धुलकर अपना और बच्चे का जीवन यापन कर रही हूं। जब भी पुलिस के पास जाती तो कोई कार्रवाई नहीं होती है। मैं अपने पति को कुछ भी बोलती तो वो मुझे जान से मारने की धमकी देते है। कहते हैं कि की अगर पुलिस के पास जाओगी तो मैं तुमको और बच्चे को खतम कर दूंगा। मेरी हालत ठीक नहीं है। वो लोग अपराधिक किस्म के लोग है जो कभी भी किसी अप्रिय घटना को अंजाम दे सकते हैं।

खबर को शेयर करे