RS Shivmurti

विनीत सिंह एमएलसी की माता जी को श्रद्धांजलि देने उमड़ा जनसैलाब

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

चंदौली: विनीत सिंह एमएलसी की माता जी के निधन पर श्रद्धांजलि देने के लिए हजारों लोगों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। गणपत राय पत्रकार, पम्पम राय रेवसा, प्रकाश सिंह निशु बगही, हरजीत सिंह (जिला मंत्री, अखिल भारतीय व्यापार मंडल, चंदौली) सहित सैकड़ों गणमान्य व्यक्तियों ने अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं।

RS Shivmurti

सुबह से ही शोक संवेदनाओं का सिलसिला जारी रहा, जिसमें चंदौली सहित लगभग आठ से दस जिलों के लोग शामिल हुए। श्रद्धांजलि सभा में लोगों ने एमएलसी साहब की माता जी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की और परिवार को सांत्वना दी। इस अवसर पर सामाजिक, राजनीतिक एवं व्यापारिक जगत के लोग भी उपस्थित रहे।

इस शोकपूर्ण अवसर पर लोगों ने पारिवारिक दुख में सहभागी बनते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। विनीत सिंह एवं उनके परिवार को सांत्वना देने के लिए क्षेत्रवासियों का समर्थन और सहानुभूति देखने को मिली।

इसे भी पढ़े -  विश्व स्तनपान दिवस का यथार्थ नर्सिंग कॉलेज में हुआ आयोजन
Jamuna college
Aditya