RS Shivmurti

यूपी में 18 फरवरी से प्रारंभ होगा यूपी का बजट सत्र, अधिसूचना जारी

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti


~~~~
यूपी विधानमंडल का बजट सत्र 18 फरवरी से शुरू होगा। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल द्वारा 18वीं विधानसभा का वर्ष 2025 का प्रथम सत्र 18 फरवरी से आहूत किया गया है। विधानसभा सचिवालय ने रविवार को इसकी अधिसूचना जारी कर दी। सत्र की शुरुआत राज्यपाल के अभिभाषण से होगी। वहीं 20 फरवरी को वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट प्रस्तुत करेंगे।
बता दें कि बीते दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आयोजित कैबिनेट की बैठक में विधानमंडल का बजट सत्र आहूत करने का प्रस्ताव मंजूर किया गया था। बजट सत्र के पहले दिन संयुक्त सत्र में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल अपने अभिभाषण में राज्य सरकार की उपलब्धियों और कार्यों के बारे में बताएंगी। बजट सत्र के हंगामेदार होने की भी संभावना जताई जा रही है।
खासकर महाकुंभ हादसे में हुई मौतों और मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जमकर नोक-झोंक होने के भी आसार हैं। सत्र के दौरान राज्य सरकार कुछ अध्यादेश भी ला सकती है।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  सीएम योगी ने सभी अखाड़ों के संतों के साथ किया भोजन, भेंट किए उपहार
Jamuna college
Aditya