RS Shivmurti

सीतापुर में बरातियों से भरी वैन में पिकअप ने मारी टक्कर

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

एक की मौत…तीन लोग घायल; अस्पताल में कराए गए भर्ती
~~~~
यूपी के सीतापुर में शनिवार की तड़के वैवाहिक कार्यक्रम से लौट रहे बारातियों की वैन को पिकअप ने टक्कर मार दी। इसमें एक युवक की मौत हो गई। जबकि तीन लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।
हादसा महमूदाबाद कोतवाली क्षेत्र के बिसवा मार्ग पर हुआ। इलाके के बकरापुर निवासी जसराम (45) गांव के ही विमल कुमार के वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने सदरपुर के वैरागीपुर गांव गए थे। शनिवार सुबह वापस घर लौट रहे थे। बेनीपुर गांव के मोड़ के पास बिसवा की ओर से लौट रही वैन को सामने से आ रही पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दी।
इसमें वैन सवार कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महमूदाबाद में भर्ती करवाया गया। वहां चिकित्स्कों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद जसराम (45) को लखनऊ स्थित ट्रामा सेंटर रिफर कर दिया।
वहीं सुनील (28), प्रदीप (16) व छोटू (20) को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। वही लखनऊ में जसराम की इलाज के दौरान मौत हो गयी। जसराम की पत्नी मालती देवी व पुत्र अमित कुमार (18), पुत्री सुधा (22) का रो-रोकर बुरा हाल है।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  लखनऊ में 36 हजार से अधिक राज्यकर्मियों ने अभी तक अपनी संपत्ति का ब्योरा नहीं दिया है।
Jamuna college
Aditya