RS Shivmurti

टिन शेड से बने मकान में लगी आग, जिंदा जल गया बुजुर्ग

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti


~~~
राजधानी लखनऊ में शनिवार की तड़के करीब 4 बजे टिन शेड से बने मकान में आग लग गई। इससे मकान में सो रहे बुजुर्ग श्रीराम (80) धुएं के कारण अंदर फंस गए। वह आग की चपेट में आ गए। जिंदा जलकर उनकी मौत हो गई। घटना से घर में चीख पुकार मच गई।
घटना सआदतगंज में बावली पुलिस चौकी के पास की है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटाना की जानकारी ली। साथ ही दमकल विभाग को सूचना दी। मौके पर पहुंचे इंस्पेक्टर बृजेश सिंह भी आग बुझाने में जुट गए।
इस बीच सीएफओ मंगेश कुमार, एफएसओ हजरतगंज रामकुमार रावत दो गाड़ियों के साथ पहुंचे। करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक देर हो गई थी। श्रीराम जिंदा जल गए थे। इंस्पेक्टर ने बताया कि श्रीराम पेशे से नाई था।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  महराजगंज और बहराइच ने विकास कार्यों और राजस्व के मामलों के निस्तारण में मारी बाजी
Jamuna college
Aditya