magbo system

चौबेपुर के चिरईगांव चटनी के समीप स्थित पकवां कुआं के पास मिला युवक का शव, हत्या कि आशंका

मृतक कि शिनाख्त जगदीश यादव 34 वर्ष पुत्र सत्यनरायण निवासी गौराकला, मृतक वही चौराहे पर लस्सी कि दुकान चलाता है. मौके पर पहुँचे एसीपी डॉक्टर अतुल अंजान त्रिपाठी थाना प्रभारी जगदीश कुशवाहा चौकी प्रभारी चिरईगांव पंकज राय ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम वास्ते भेजा. मौके से फारेंसिक टीम ने भी किया साक्ष्य संकलन. मृतक के कपड़ो पर लगे खून के धब्बे किसी अनहोनी का कर रहे है इशारा. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से कर रही पड़ताल.

खबर को शेयर करे