टक्कर के बाद गाड़ी खाई में गिरी, सिलेंडर में ब्लास्ट; दरोगा-सिपाही भी झुलसे~~~~~
बदायूं में सड़क हादसे में कार में जिंदा जलकर ड्राइवर की मौत हो गई। जबकि कार में सवार 4 लोग बुरी तरह से झुलस गए। उन्हें बचाने में दरोगा और सिपाही भी जल गए।
घटना शनिवार रात कादरचौक थाना क्षेत्र में उझानी रोड पर ककोड़ा गांव के पास की है। पिकअप ने कार को सामने से टक्कर मारी। हादसा इतना भयानक था कि कार खाई में जा गिरी। देखते ही देखते कार आग का गोला बन गई। किसी तरह से दरोगा और सिपाही ने कार में सवारों को निकाला।
हालांकि ड्राइवर गाड़ी में ही फंसा रहा गया। कुछ ही मिनट में ड्राइवर की जिंदा जलकर मौत हो गई। गाड़ी भी पूरी तरह से जलकर खाक हो गई। आसपास के लोगों ने गाड़ी में सवार लोगों और दोनों पुलिसवालों को पास की सीएचसी में भर्ती कराया। जहां उनका इलाज चल रहा है।