magbo system

लखनऊ – यूपी में फ‍िर बार‍िश का अलर्ट, लखनऊ समेत कई ज‍िलों में छाएगा घना कोहरा।

मौसम विभाग के अनुसार कहीं-कहीं ओलावृष्टि भी मौसम का मिजाज बिगाड़ सकती है।

कई राज्यों में घना कोहरा छाए रहने से रेल यातायात और फ्लाइट्स पर भी असर पड़ेगा।
ज‍िससे यात्र‍ियों को परेशान‍ियों का सामना करना पड़ सकता है।
कहीं-कहीं घना तो कहीं बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है।
दो दिनों बाद हल्की बारिश हो सकती है।।

खबर को शेयर करे