एक ही परिवार के 6 लोगों की हुई थी हत्या~~~~~
CBI लखनऊ कोर्ट ने गोदौली गांव हत्याकांड में मुख्य अभियुक्त पति-पत्नी को फांसी की सजा सुनाई है। यह सजा इलाहाबाद हाईकोर्ट की पुष्टि के अधीन है।
लखनऊ के बंथरा थाना क्षेत्र के गोदौली गांव में 30 अप्रैल 2020 को जघन्य हत्याकांड हुआ था। मामले के मुख्य अभियुक्त अजय सिंह और उनकी पत्नी रूपा सिंह को फांसी की सजा सुनाई गई है।
अजय सिंह और उनकी पत्नी पर आरोप था कि उन्होंने पारिवारिक जमीन विवाद के चलते अपने माता-पिता अमर सिंह और रामदुलारी, भाई अरुण सिंह, भाभी राम सखी, और उनके दो बच्चों सौरभ और सारिका की धारदार हथियार और तमंचे से निर्मम हत्या की थी।