
धानापुर l स्थानीय ब्लॉक परिसर मे यूपी सरकार की लोक कल्याणकारी और सामसिक संस्कृति का एक बेहतरीन उदाहरण इस सामूहिक विवाह समारोह में देखने को मिला जहां हिंदू लड़कियों का वैवाहिक संस्कार वैदिक मंत्रोचार के साथ वही मुस्लिम बच्चियों का विवाह आयतों के उच्चारण के साथ संपन्न हुआ।
इस मौके पर बोलते हुए मुख्य अतिथि सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने कहा कि जब तक अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति का उत्थान नहीं होगा तब तक देश और समाज का उत्थान नहीं हो सकता।
भाजपा सरकार लोगों का न केवल भौतिक विकास की जिम्मेदारी नहीं ले रही है बल्कि लोगों के सांस्कृतिक और पारिवारिक विकास की भी जिम्मेदारी ले रही है उन्होंने कहा कि अंतिम व्यक्ति को समाज और सरकार के सहयोग से कोई भी आयोजन भव्यता और दिव्यता के साथ संपन्न हो सकता है, यह कार्यक्रम हमारी जड़ों से प्राप्त संस्कार है, जो हमें जोड़ने का कार्य करता है,यहां केवल दो परिवार ही नहीं जुड़ रहे हैं। बल्कि दो भावनाएं भी जुड़ रही हैं ,आज इस कार्यक्रम में हिंदू मुस्लिम सभी बालिकाओं का एक साथ विवाह आयोजन हो रहा है है जिसमे धानापुर ब्लॉक के एकतालिस जोड़ी शादी संपन्न हुई 43 जोड़ी का रजिस्ट्रेशन किया गया था जिसमे दो जोड़ी अनुपस्थित थी जिसके बाद 41 जोड़ो ने एक साथ जीने मरने की कसमें खाई
खण्ड विकास अधिकारी विजय कुमार ने बताया कि गरीब बेटियों की विधि-विधान से शादी कराई जा रही है ,पहले 35000 रुपए वर वधु को प्रदान किए जाते थे, परंतु अब 51000 रुपए प्रदान किया जा रहा है
प्रशासन द्वारा अबकी बार एक नहीं पहल की गई है, कि अबकी बार हर जोड़ों को विवाह संपन्न होने के उपरांत एक मैरिज प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जायेगा इस मौके पर मुख्य रूप से ब्लॉक प्रमुख अजय सिंह,सौरभ सिंह ए डी ओ समाज कल्याण, राजेश कुमार सिंह पंचायत, सरोज कुमार यादव, रामबदन सिंह यादव, रामजी कुशवाहा प्रधान, विनोद बिंद, राहुल राजभर, छोटे राजन सिंह, आशुतोष सिंह मंटू, विकास राजभर, गोपाल बिंद सहित अन्य लोग उपस्थित रहें