RS Shivmurti

योगी 11 को करेंगे रामलला का अभिषेक

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

भव्य मंदिर में रामलला के विराजमान होने के एक वर्ष पूरे होने पर अयोध्या में 11 से 13 जनवरी तक प्रतिष्ठा द्वादशी मनाई जाएगी। 11 जनवरी को पहले दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 11 बजे गर्भगृह में श्रीरामलला का अभिषेक करेंगे। फिर अंगद टीला पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन कर श्रद्धालुओं को संबोधित करेंगे। इसी दिन रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के एक वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में सोनू निगम, शंकर महादेवन, मालिनी अवस्थी समेत कई मशहूर कलाकारों का गाया भजन भी रिलीज किया जाएगा।
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि भारतीय संस्कृति और सनातन धर्म के अधिष्ठाता मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम के जन्मस्थान अयोध्या में नवनिर्मित मन्दिर की स्थापना के एक वर्ष पौष शुक्ल पक्ष, द्वादशी, विक्रम सम्वत, 2081 तद्नुसार 11 जनवरी को सम्पन्न हो रहा है। इस दौरान 13 जनवरी तक उत्सव मनाया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी 11 जनवरी को रामलला का अभिषेक करेंगे। उन्होंने बताया कि महोत्सव के तहत लता चौक, जन्मभूमि पथ, शृंगार हाट, राम की पैड़ी, सुग्रीव किला, छोटी देवकाली समेत अन्य स्थलों पर कीर्तन भी होगा।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  जरूरी खबर : तीन तक सभी वाहन पास निष्प्रभावी
Jamuna college
Aditya