RS Shivmurti

सेंट्रल जेल रोड पर अर्बन प्लेसमेकिंग परियोजना का निरीक्षण

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने सेंट्रल जेल रोड पर चल रही “एन्हांसिंग अर्बन इंटरेक्शन थ्रू प्लेसमेकिंग, लैंडस्केपिंग एंड पेडेस्ट्रियानेशन” परियोजना का स्थलीय निरीक्षण किया। इस परियोजना के तहत विद्युत लाइन हेतु आरसीसी डक्ट निर्माण और फुटपाथ का कार्य प्रगति पर है।

RS Shivmurti

निरीक्षण के दौरान उपाध्यक्ष ने संबंधित ठेकेदार को मजदूरों की संख्या बढ़ाने और कार्य को समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा करने के निर्देश दिए। परियोजना के तहत विद्युत और ओएफसी लाइन को भूमिगत करने के लिए डक्ट निर्माण, पार्किंग, वेंडिंग एरिया, फुटपाथ, सिटिंग और लैंडस्केपिंग का कार्य प्रस्तावित है।

निरीक्षण के समय अधिशासी अभियंता (इलेक्ट्रिक), सहायक अभियंता (इलेक्ट्रिक), अर्बन प्लानर और संबंधित ठेकेदार भी उपस्थित रहे। परियोजना का उद्देश्य शहरी क्षेत्र में बेहतर इंटरेक्शन और सुविधा प्रदान करना है।

इसे भी पढ़े -  वीडीए और एनबीसीसी के बीच एमओयू, बनेगा 12 मंजिला आधुनिक व्यवसायिक कॉम्प्लेक्स
Jamuna college
Aditya