RS Shivmurti

विलक्षण प्रतिभाओं का सम्मान करना सराहनीय-सुशील सिंह

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti



धीना।
रामधारी सिंह दिनकर सेवा समिति के सचिव मृत्युंजय सिंह दीपू की ओर से सोमवार को ब्रह्म बाबा मंदिर परिसर इमिलिया में विलक्षण प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इसमें ग्राम सभा औरैया के विभिन्न क्षेत्रों में देश की सेवा कर रहे लोग शामिल रहे।मुख्य अतिथि विधायक सुशील सिंह, विशिष्ट अतिथि वाराणसी विकास प्राधिकरण सदस्य अमरीश सिंह भोला व पूर्व जिपंस सुशील सिंह जनौली ने विलक्षण प्रतिभावान को अंगवस्त्रम व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
विधायक सुशील सिंह ने कहा कि सीमित संसाधन में शिक्षा ग्रहण कर सरकारी नौकरियों में आसीन होना काफी सराहनीय है।गांवों में प्रतिभाएं छिपी रहती है ऐसे प्रतिभाओं का सम्मान होना बहुत ही जरूरी है।इससे अन्य युवाओं में भी आगे बढ़ने की सोच जागृत होगी।युवाओं को हर क्षेत्र में आगे बढ़ने की जरूरत है। शिक्षा, खेल,व्यापार ,राजनीति सभी में ईमानदारी पूर्वक कार्य करने पर आपकी प्रगति सदैव होती है।जीवन में आगे बढ़ने के लिए अच्छी सोच व लगन होना बहुत ही जरूरी है।अमरीश सिंह भोला ने कहा कि प्रतिभाओं का सम्मान होने से समाज में एक स्वस्थ विचार का जन्म होता है।समाज को आगे बढ़ाने के लिए स्वस्थ मस्तिष्क का होना बहुत ही जरूरी है।इस मौके पर पूर्व जिपंस सुशील सिंह जनौली,अमरीश सिंह भोला, रामकृपाल त्रिपाठी, गिरधारी राजभर,जिपंस प्रतिनिधि भगवती त्रिपाठी,इंदल सिंह बाबा, मनोज सिंह, डा0 समर बहादुर सिंह, परमानंद सिंह, संजय उपाध्याय,बाचा पाल,हेमंत उपाध्याय, टप्पू सिंह आदि रहे।अध्यक्षता भदखरी प्रधान प्रतिनिधि अजय सिंह, संचालन जिपंस प्रतिनिधि मृत्युंजय सिंह दीपू व भूपेंद्र सिंह ने संयुक्त रूप से किया।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  लड़कियों ने निकाली लिंग भेद के खिलाफ रैली, मांगा समान अधिकार
Jamuna college
Aditya