RS Shivmurti

डायट प्रशिक्षुओं ने नौनिहाल छात्रों का किया मूल्यांकन

खबर को शेयर करे


धीना।
डायट सकलडीहा प्रशिक्षु शिक्षको ने सोमवार को कंपोजिट विद्यालय अदसड में निपुण भारत मिशन कार्यक्रम के तहत जांच पड़ताल किया।विद्यालय में अध्ययनरत कक्षा 1 व 2 के बच्चों परीक्षण व मूल्यांकन किया गया। मौके पर मूल्यांकन प्रपत्र प्रशिक्षु शिक्षक अपने साथ डायट पर ले गए।
परिषदीय विद्यालयों में निपुण भारत मिशन कार्यक्रम चलाया जा रहा है।इसमें कक्षा 1 व 2 के बच्चों को बुनियादी शिक्षा को मजबूत करने का काम किया जा रहा है।शासन की मंशा है कि बच्चों में शुरू से ही भाषा में मजबूती हासिल हो सके।नौनिहालों में भाषा, हिंदी,गणित आदि में अच्छी पकड़ होने से आगे की पढ़ाई में सहूलियत हो जाती है।बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा का मूल्यांकन करने के लिए डायट सकलडीहा के प्रशिक्षु शिक्षक हिमांशु तिवारी व अविनाश पांडेय ने संयुक्त रूप से बच्चों के शिक्षा का परीक्षण व मूल्यांकन किया।इस दौरान बच्चों ने अपने सवाल जवाब से प्रशिक्षु शिक्षको को संतुष्ट करने का काम किया।इस मौके पर डा0 जयकुमार सिंह, अनिल कुमार, सतीश कुमार,चंद्रशेखर आजाद,अर्चना पांडेय, ऊषा, अंजनी, रामबचन गुप्ता आदि रहे।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, पथरी ऑपरेशन के बाद बिगड़ी तबीयत
Jamuna college
Aditya