RS Shivmurti

चंदौली में यूथ कांग्रेस की बैठक संपन्न: संगठन मजबूती पर चर्चा

खबर को शेयर करे

दिनांक 15 दिसंबर 2024, रविवार को चंद्रा त्रिपाठी भवन, कांग्रेस कार्यालय चंदौली में यूथ कांग्रेस की बैठक आयोजित की गई। बैठक में उत्तर प्रदेश यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष विशाल कुमार सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष यूथ कांग्रेस माधवेंद्र मूर्ति ओझा ने की और संचालन प्रवक्ता शिवेंद्र मिश्रा ने किया।

RS Shivmurti

बैठक में यूथ कांग्रेस को बूथ स्तर तक मजबूत करने और युवाओं को संगठन से जोड़ने पर चर्चा की गई। प्रदेश अध्यक्ष विशाल कुमार सिंह ने कहा कि संगठन की मजबूती के लिए युवाओं को सक्रिय रूप से जोड़ना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने युवाओं को देश का भविष्य बताते हुए कहा कि कांग्रेस विचारधारा को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाना प्राथमिकता है।

जिला प्रभारी अरुणेश कुमार अनु ने संगठन को सर्वोपरि बताते हुए कहा कि युवा कांग्रेस देश का ही नहीं, बल्कि दुनिया का सबसे बड़ा युवा संगठन है। सह प्रभारी अनुराग मिश्रा ने भी युवाओं को संगठन की रीढ़ बताते हुए कहा कि ब्लॉक और बूथ स्तर पर अधिक युवाओं को जोड़ने के लिए प्रयास किए जाएंगे।

जिला अध्यक्ष माधवेंद्र मूर्ति ओझा ने कहा कि सभी विधानसभा और ब्लॉक अध्यक्ष का गठन हो चुका है। अब बूथ स्तर पर बैठकें आयोजित कर संगठन को मजबूत किया जाएगा। बैठक का उद्देश्य आगामी विधानसभा चुनावों में अधिक से अधिक युवाओं को सक्रिय भूमिका में लाना है।

इस बैठक में प्रदेश महासचिव अरुणेश सिंह अनु, सह प्रभारी अनुराग मिश्रा, सचिव संदीप दुबे, प्रवक्ता शिवेंद्र मिश्रा सहित सभी जिला पदाधिकारी, ब्लॉक और विधानसभा अध्यक्ष उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़े -  चंदौली जनपद में छठ महापर्व: रेवसा ग्राम सभा में श्रद्धा और उमंग के साथ हुआ आयोजन

ब्यूरोचीफ गणपत राय

Jamuna college
Aditya