RS Shivmurti

वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा रामनगर में जनसुविधा कैंप का आयोजन

खबर को शेयर करे

वाराणसी विकास प्राधिकरण (वीडीए) के उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग के निर्देशानुसार, 11 और 12 दिसंबर को रामनगर स्थित नगर निगम कार्यालय में आम जनता की सुविधा हेतु विशेष कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में प्रस्तावित और शमन मानचित्र स्वीकृति, मानचित्र संशोधन तथा विकास प्राधिकरण से संबंधित जनसमस्याओं का त्वरित समाधान किया गया।

RS Shivmurti

कैंप के दौरान रोड चौड़ीकरण से प्रभावित भवनों के संबंध में जनप्रतिनिधियों और व्यापार मंडल द्वारा दिए गए सुझावों पर चर्चा हुई। आम जनता को नए निर्माण कार्यों या निर्माण में परिवर्तन से पहले विकास प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराने की सलाह दी गई।

इस आयोजन में कैंट विधायक सौरव श्रीवास्तव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में कुल 173 लोगों ने भाग लिया। कैंप में 17 नोटिस प्रकरणों की सुनवाई की गई, 03 शमन मानचित्र दाखिल किए गए, तथा पहले से दाखिल 09 शमन मानचित्रों की ड्राइंग सुधार और भूस्वामित्व संबंधी आपत्तियों का समाधान किया गया।

इस अवसर पर वाराणसी विकास प्राधिकरण के जोनल अधिकारी (जोन-05) और अवर अभियंता (जोन-05) भी मौजूद रहे। इस तरह का आयोजन आम जनता को सरकारी योजनाओं और प्रक्रियाओं से जोड़ने तथा उनकी समस्याओं का समाधान करने में सहायक सिद्ध हुआ।

इसे भी पढ़े -  पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा शिव महापुराण कथा स्थल, सतुआ बाबा आश्रम, डोमरी का किया गया निरीक्षण
Jamuna college
Aditya