RS Shivmurti

ससुराल में दहेज प्रताड़ना के आरोप, महिला ने की आत्महत्या

खबर को शेयर करे

वाराणसी के सारनाथ थाना क्षेत्र की कृष्णा नगर कॉलोनी में रहने वाली रागिनी जायसवाल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका चंदौली के मुगलसराय की निवासी थी और 2019 में उसकी शादी सुशांत जायसवाल से हुई थी।

RS Shivmurti

परिजनों ने आरोप लगाया है कि रागिनी को दहेज के लिए लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था, जिसके चलते उसने यह कदम उठाया। घटना के बाद ससुराल पक्ष ने बिना पुलिस को जानकारी दिए अंतिम संस्कार की तैयारी शुरू कर दी।

सूचना मिलने पर थाना प्रभारी सारनाथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मृतका के परिजनों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और ससुराल पक्ष से पूछताछ की जा रही है।

इसे भी पढ़े -  भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान के प्रधान वैज्ञानिक डा. प्रभाकर मोहन सिंह एमेरिटस वैज्ञानिक बने
Jamuna college
Aditya