समाज की दिशा व दशा बदलने का काम करेगी सहकार भारती-लक्ष्मण राव ईमानदार

खबर को शेयर करे


धीना।
अखिल भारतीय सहकारिता सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन शारदा देवी महाविद्यालय में सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम का शुरुआत मुख्य अतिथि संस्थापक लक्ष्मण राव ईमानदार ने मां भारती के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्वलित कर किया।जिसमें सहकारिता को मजबूत करने पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया।
लक्ष्मण राव ईमानदार ने कहा कि समाज की दिशा व दशा को सुधारने में सहकार भारती महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का काम करेगा।इस महाअभियान के तहत जमीनी स्तर पर जाकर समाज के हर वर्ग को जोड़ना होगा।सहकारिता को समाज से जोड़कर बिना संस्कार नहीं सहकार बिना सहकार नहीं उद्धार के मूल मंत्र को जन जन तक प्रसारित करना है।पैक्स अध्यक्ष कवई पहाड़पुर रामेश्वर सिंह ने कहा कि सहकारिता समाज का प्राण है।लेकिन मृत्यु हो गई है। सहकारिता को जन जन तक जगाना होगा।तब सर्व समाज का सर्वांगीण विकास होगा।इसके लिए सबको आगे आकर सहकारिता के लिए कार्य करना होगा।तभी सहकारिता का सही उद्देश्य समाज को प्राप्त हो सकता है।सहकारिता किसानों के लिए बहुत ही सदुपयोगी है।इस मौके पर संयोजक गोपाल सिंह उर्फ अखिलेश सिंह, रमेश राय, राकेश सिंह, डा0 वेदव्यास राय, मनीष राय, प्रेमशंकर राय, वकील यादव, जिला महिला संगठन प्रमुख सोनी, फाल्गु राम, रामबली सिंह आदि रहे।अध्यक्षता सुनील उपाध्याय व संचालन अरविंद सिंह ने किया।

इसे भी पढ़े -  मनराजपुर हत्याकांड: कोर्ट ने चंदौली पुलिस की निष्पक्षता पर उठाए सवाल, डीजीपी को जांच की निगरानी का आदेश
Shiv murti
Shiv murti