RS Shivmurti

डीडीयू जीआरपी को बड़ी सफलता: 25.30 लाख के साथ युवक गिरफ्तार

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

डीडीयू (दीनदयाल उपाध्याय) जंक्शन पर जीआरपी (Government Railway Police) ने चेकिंग अभियान के दौरान बड़ी सफलता हासिल की। जीआरपी ने एक युवक को 25 लाख 30 हजार रुपये की भारी नकदी के साथ गिरफ्तार किया।

RS Shivmurti

जानकारी के अनुसार, युवक वाराणसी से पश्चिम बंगाल की ओर जा रहा था। चेकिंग के दौरान जब जीआरपी ने युवक के सामान की जांच की, तो उसके पास से बड़ी मात्रा में नकदी बरामद हुई। जब अधिकारियों ने उससे पूछताछ की और नकदी से संबंधित दस्तावेज दिखाने को कहा, तो युवक कोई वैध कागजात प्रस्तुत नहीं कर पाया।

जीआरपी अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए नकदी जब्त कर ली और युवक को हिरासत में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक पूछताछ में यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि युवक इतनी बड़ी रकम लेकर कहां और क्यों जा रहा था। यह मामला संदिग्ध होने के कारण अब संबंधित एजेंसियां इसकी गहराई से जांच कर रही हैं।

जीआरपी की इस कार्रवाई को सुरक्षा और कानून व्यवस्था की दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

ब्यूरोचीफ गणपत राय

इसे भी पढ़े -  आदर्श युवा डॉक्टर अंबेडकर समिति द्वारा काशीराम और मुलायम सिंह को श्रद्धांजलि,विधायक प्रभु नारायण व डॉक्टर चंद्रिका प्रसाद की विशेष उपस्थिति
Jamuna college
Aditya