RS Shivmurti

*पशुओं को घर में रखकर भरण पोषण करें, घूमता पाया जायेगा तो लगेगा जुर्माना, साथ ही होगी एफआईआर”

खबर को शेयर करे

अभियान मे पकड़े गये 432 छुट्टा पशु

RS Shivmurti

छुट्टा पशुओं को पकड़ने मे लगी हैं पशुपालन, ग्राम्य विकास, पंचायती राज, नगर निगम की टीमें

 वाराणसी। ग्रामीण क्षेत्र मे 02 कैटिल कैचर, नगरीय क्षेत्र मे 09 कैटिल कैचर से छुट्टा पशुओं को पकड़ने का कार्य किया जा रहा है। न्याय पंचायत स्तर पर ग्राम पंचायत/ग्राम विकास अधिकारी/ पंचायत मित्र/पशुधन प्रसार अधिकारी/सफाई कर्मी की टीम बनायी गयी है, जो नियमित रूप से छुट्टा पशुओं को पकड़ने का कार्य कर रही है।
  उक्त जानकारी देते हुए मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा० बी०पी०पाठक ने बताया कि नगरीय क्षेत्र मे 09 टीमे नियमित रूप से छुट्टा पशुओं को पकड़ने का कार्य कर रही है। छुट्टा पशुओं के पकड़ने की निगरानी पशुचिकित्साधिकारी/उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी/ पशुचिकित्सा कल्याण अधिकारी नगर निगम/खण्ड विकास अधिकारी के स्तर से किया जा रहा है। छुट्टा पशुओं के संबंध में किसी प्रकार की असुविधा हाने पर जानकारी दिया जाये। जागरूकता का कार्यक्रम भी चलाया जा रहा है कि पशुओं को घर में रख कर भरण पोषण करें। यदि घूमता पाया जायेगा तो जुर्माना लगाया जायेगा, साथ ही एफआईआर दर्ज करायी जायेगी। एक गोवंश अपने जीवनकाल मे 100000 कि०ग्रा० गोबर देता है, जिसका प्रयोग प्राकृतिक खेती मे किया जाता है।
इसे भी पढ़े -  संस्कृत में कमेंट्री के साथ पारम्परिक भेष-भूसा में कबड्डी के खेल ने मनमोहक बनाया-
Jamuna college
Aditya