RS Shivmurti

अनुसूचित जाति परियोजना के अंतर्गत बीज वितरण एवं संगोष्ठी का आयोजन

खबर को शेयर करे

राजातालाब।भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान, वाराणसी के निदेशक डॉ नागेंद्र राय के मार्गदर्शन में नारायणपुर विकासखंड, मिर्जापुर के अनुसूचित जाति के किसानों के लिए बीज वितरण एवं किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया । इस अवसर पर, प्रति किसान 20 किलो गेहूं, 5 किलो चना, 5 किलो मटर, 1किलो सरसों, 1किलो मसूर का बीज एवं एक पोषण वाटिका सब्जी किट वितरित किया गया। मौके पर डॉ. कुलदीप श्रीवास्तव और डॉ. अजीत प्रताप सिंह ने सब्जी में कीट एवं व्याधि नियंत्रण पर प्रशिक्षण दिया तथा डॉ. बिनोद कुमार सिंह और डॉ. रामेश्वर सिंह ने आधुनिक सब्जी उत्पादन पर व्याख्यान दिया। कार्यक्रम का समन्वयन डॉ. हरे कृष्ण ने किया। इस अवसर पर एकत्रित किसानों ने भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान द्वारा किसानों के आर्थिक उन्नयन हेतु किए गए प्रयासों की सराहना की एवं ऐसे कार्यक्रमों को भविष्य में भी जारी रखने की आवश्यकता बतायी। यंग प्रॉफेश्नल श्री शरद शर्मा ने इस कार्यक्रम के आयोजन में भरपूर सहयोग दिया।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  वरुणा तट के शास्त्री घाट पर जलाए गए 2100 दीपक
Jamuna college
Aditya