कमालपुर।कस्बा में अधिशासी अभियंता बिपिन कुमार के नेतृत्व में सोमवार को अभियान चलाकर विद्युत कनेक्शनों की चेकिंग किया गया।इस अभियान में अधिशासी अभियंता बिपिन कुमार,उपखंड अधिकारी सतीश कुमार, 9 उपखंड अधिकारी सहित 40 लाइन कर्मी तथा मीटर खंड की टीम के साथ सभी कर्मचारी शामिल रहे।
चेकिंग के दौरान कमालपुर बाजार,सड़क मार्ग,नई बाजार में स्थित सभी दुकानों की जांच की गई।बिजली विभाग की जांच अभियान से कस्बा में हड़कंप की स्थिति बन गई।विभाग की ओर से गठित सात टीम अपने अपने चयनित क्षेत्रों में स्थित दुकानों व मकानों का बिजली चेकिंग किया।प्रत्येक टीम में अवर अभियंता शामिल रहे।बिजली जांच में कुल 550 कनेक्शनों की जांच की गई, जिसमें 45 बकायेदारों से 4 लाख रुपए की वसूली की गई।मौके पर 100 कनेक्शनों की श्रेणी बदली, चेकिंग में पाया गया कि कुछ लोग अपनी दुकानें घरेलू कनेक्शन से चला रहे थे, जिन्हें तत्काल कमर्शियल कनेक्शन में बदला गया। इसके अलावा 70 लोगों के लोड बढ़ाए गए,150 कनेक्शन बकाए के चलते काट दिए गए।वही 42 लोगों को बिल जमा करने के लिए एक दिन का समय दिया गया।अधिशासी अभियंता सकलडीहा बिपिन कुमार ने बताया कि विभाग की ओर से लगातार अभियान चलाकर कार्रवाई किया जाएगा।जिन लोगों को बिल जमा करने के लिए समय दिया गया है, यदि उन्होंने निर्धारित समय तक बिल जमा नहीं किया तो उनके कनेक्शन काट दिए जाएंगे।इस मौके पर एसडीओ सतीश कुमार, अवर अभियंता प्रमोद यादव, इंद्रजीत सिंह, मनीष कुमार, अजय कुमार, दालचंद, रविंद्र, सुभाष, घनश्याम, टीपू मौर्य, मुन्ना अली, बजरंगी, सद्दाम, गुड्डू अली आदि रहे।