RS Shivmurti

जादूगर सिकन्दर का विश्व प्रसिद्ध शो काशी में आया, पहले ही दिन छाया, दर्शको के सर चढ़ कर बोला जादूमहापौर ने सराहा

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti


वाराणसी. अपने जादुई करतबों से पूरे विश्व में छा चुके सुपर स्टार इंटरनेशनल जादूगर सिकन्दर दूसरी बार काशी की पावन धरा पर आ गए है उनका मोहक प्रदर्शन नटराज सिनेमा, रथयात्रा , सिगरा में शुरू हुआ.
अपने मोहक प्रदर्शन से करोड़ों लोगों को मोहित आनंदित कर चुके जादूगरी के सितारा सिकंदर के शो का उदघाटन महापौर अशोक तिवारी जी ने किया , इस अवसर पर उन्होंने जादूगर सिकन्दर की तारीफ करते हुए कहा कि कला और विज्ञान का इतना खूबसूरत मिश्रण अद्भुत है. बड़े बड़े जादूगर भारत की भूमि पर हुए जिनमें पी सी सरकार आदि महान लोग,इन महान लोगों में जादूगरी के सितारा सिकंदर भी है.इस देश को गौरवान्वित कर रहे अपनी कला से, पलक झपकते चमत्कार कर दिखा देते. मै कभी इनका नाम सुनता था,आज मंच पर पर मिले. अद्भुत प्रदर्शन है. ड्रेस बदलना, पल भर में दर्शको के मध्य, ग़ज़ब का जादू,इस अवसर पर शहर के अनेक राजनेता, समाजसेवी, स्थानीय जादूगर और गणमान्य हस्तियां उपस्थित रहे.
जादूगर सिकंदर हमेशा नए जादू दिखाने के लिए विख्यात हैं और इस बार भी काशी के लोगो के लिए नवीनतम जादू प्रदर्शित कर रहे है. शो में डायनासोर का अफ्रीकी मैजिक हो या भारतीय जादू,सब एक से बढ़ कर एक. कभी लड़की को सरेआम काट कर दिखाया तो कभी इंद्रजाल के करतब में खुद वेश बदल और दर्शको के मध्य उपस्थित हो चकित किया. शो में ऐसे ऐसे करतब है जिसे काशी के लोग पहली बार देख रहे.
यहां वो रोजाना दो शो दोपहर 2बजे और शाम 6, बजे से प्रदर्शित करेंगे., रविवार और अवकाश के दिनों में चार शो रखा गया है जो 12:30 बजे, 30 बजे,5:30
बजे और शाम 7:45 बजे से प्रारंभ होगा . शो की टिकट हॉल पर उपलब्ध हैं और ऑनलाइन भी www.jadugarsikandar.com गूगल पर टाइप कर आसानी से मोबाइल द्वारा टिकट ले सकते है

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  दुर्गा शक्ति माइक्रो क्रेडिट एसोसिएशन का वार्षिक उत्सव: सैकड़ों महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प

Jamuna college
Aditya