RS Shivmurti

काशी विश्वनाथ मंदिर में लगेंगे एआई तकनीक के कैमरेः सीपी

खबर को शेयर करे

वाराणसी -श्री काशी विश्वनाथ मंदिर व ज्ञानवापी परिसर की सुरक्षा व्यवस्था के लिए स्थायी सुरक्षा समिति की बैठक पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल, मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा, एडीजी सुरक्षा रघुवीर लाल ने की। बैठक में सुरक्षा व्यवस्था में तकनीकी के अधिक इस्तेमाल के संबंध में चचर्चा की गयी। सीपी ने बताया कि काशी विश्वनाथ मंदिर में एआई तकनीक वाले कैमरे लगाये जायेंगे इस बाबत संबन्धित ड्रोन को निर्देशित किया गया।
मंदिर परिसर में ड्रोन हमले से बचाव के लिए एण्टी ड्रोन सिस्टम स्थापित किये जाने की आवश्यकता को देखते हुए सुरक्षा मुख्यालय से जल्द ही एण्टी ड्रोन सिस्टम उपकरण उपलब्ध कराया जायेगा। बैठक में गंगा घाट द्वार पर गंगा नदी में बोट से निगरानी व पेट्रोलिंग के लिए सहमती बनी,
डिटेक्ट करने के लिए एंटी ड्रोन सिस्टम होगा इंस्टाल सुरक्षा मुख्यालय से वर्ता जारी मंदिर बुलेट परिसर में सुरक्षा के लिए प्रुफ वाहन होंगे शामिल इसके लिए जल्द ही बोट एवं मंदिर परिसर में सुरक्षा के लिए बुलट प्रुफ वाहन भी उपलब्ध कराये जायेंगें। मंदिर परिसर में प्रवेश के लिए चेकिंग-फ्रिक्सिंग सुदृढ़ और श्रद्धालुओं के सुविधाजनक बनाये जाने की बात पर बल दिया गया। मंदिर सुरक्षा में लगे सुरक्षा कर्मियों को श्रद्धालुओं से विनम्र व सहयोगात्मक व्यवहार के लिए प्रशिक्षण दिये जायेंगें इसके लिए निजी संस्थाओं का सहयोग लिया जायेगा। समय-समय पर मॉक ड्रिल किये जाने को निर्देशित किया गया। इस दौरान श्री काशी विश्वनाथ धाम परिसर एवं ज्ञानवापी परिसर का भ्रमण कर सुरक्षा बिंदुओं को जांचा गया। बैठक में एडिशनल सीपी एस चन्नप्पा, डीसीपी सुरक्षा सूर्यकान्त त्रिपाठी, सीआरपीएफ, पीएसी व इंटेलिजेंस के अधिकारी शामिल रहे।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  आराजी लाइन ब्लाक पर सामूहिक विवाह समारोह में 27 जोड़े वर वधुओ की हुई शादी
Jamuna college
Aditya