RS Shivmurti

एनडीआरएफ महानिदेशक करेंगे वाराणसी का दौरा

खबर को शेयर करे

वाराणसी: राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के महानिदेशक, श्री पीयूष आनंद (भा.पु.से.) अपने दो दिवसीय दौरे पर आज वाराणसी पहुंचेंगे। महानिदेशक द्वारा एनडीआरएफ 11वीं वाहिनी मुख्यालय परिसर और साहुपुरी, चंदौली स्थित एनडीआरएफ कैंप के दौरे के साथ ही आपदा बचाव उपकरणों, जवानों के प्रशिक्षण और उनकी तैयारियों का जायजा लिया जाएगा। साहुपुरी, स्थित एनडीआरएफ कैंप में पर्यावरण संरक्षण के प्रतीक स्वरूप वृक्षारोपण किया जाएगा।

RS Shivmurti

दौरे में राजघाट, गंगा जी में एनडीआरएफ बचाव कर्मियों द्वारा जल आपदा राहत-बचाव पर किए जाने वाले प्रदर्शनी को देखेंगे साथ ही नाविको, नाव संचालकों व गंगा जी के किनारे रहने वाले स्थानीय लोगों के लिए के लिए एनडीआरएफ द्वारा चलाए जाने वाले जल आपदा प्रशिक्षण का मुआयना भी करेंगे। जवानों के साथ सैनिक सम्मेलन का आयोजन भी होगा, जिसमें महानिदेशक जवानों से रू-ब-रू होंगे। शाम को दशाश्वमेध घाट पर देव दीपावली और गंगा आरती में सम्मिलित होंगे।

उपमहानिरीक्षक श्री मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि महानिदेशक महोदय के दौरे का मुख्य उद्देश्य एनडीआरएफ वाराणसी की आपदा तैयारियों का जायजा लेना और जवानों में नए जोश एवं ऊर्जा का संचार करना है। साथ ही उन्होंने बताया कि देव दीपावली के अवसर पर वाराणसी में लाखों पर्यटकों के साथ ही विशिष्ट एवं अति विशिष्ट लोगों का भी आगमन हो रहा है, एनडीआरएफ की टीमें गंगा जी के सभी प्रमुख घाटों पर सभी प्रकार के आधुनिक उपकरणों के साथ तैनात है।

इसे भी पढ़े -  छात्रा से छेड़खानी के आरोप में लंका पुलिस ने किया दो आरोपियों को गिरफ्तार
Jamuna college
Aditya