RS Shivmurti

वन विभाग के द्वारा लगभग 200 से ज्यादा बीघे जमीन को आदिवासियों से कब्जा मुक्त कराया , खड़ी फसलों पर ट्रैक्टर चलाया गया आदिवासियों के मेहनत पर फेरा पानी

खबर को शेयर करे

– सोनभद्र जिले के चोपन थाना क्षेत्र के गुरमा वन रेंज में सैकड़ो बीघे ज़मीन को आज वन विभाग, राजस्व और पुलिस ने बुलडोजर चलाकर खाली कराया। इस दौरान भारी संख्या में फोर्स तैनात थी। संयुक्त टीम द्वारा 200 बीघे जमीन पर खड़ी फसल को ट्रैक्टरों द्वारा रौंद कर नष्ट कर दिया गया। जबकि लगभग 50 कच्चे मकानों को बुलडोजर चलाकर धराशाई कर दिया गया। वही आदिवासी ग्रामीणों का आरोप है की 30 वर्षों से हम लोग यहां काबिज हैं और हमारा मुकदमा भी वन विभाग से कोर्ट में लंबित है वन विभाग के द्वारा बगैर नोटिस के ही अचानक भारी फोर्स लेकर हमारे मकानों को और हमारे फसलों को नष्ट कर दिया गया। जानकारी के अनुसार गुरमा वन रेंज के अंतर्गत चिचोली गांव में आज वन विभाग की सैकड़ो बीघा जमीन पर आदिवासियों के द्वारा किया गया कब्जा बुलडोजर चलाकर हटा दिया गया। वन विभाग राजस्व विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम के द्वारा लगभग 200 बीघा जमीन पर आधार चना मटर की खड़ी फसल को आधा दर्जन ट्रैक्टर लगाकर रौंद दिया गया। जबकि लगभग 50 कच्चे मकानों को जेसीबी मशीन के द्वारा गिरा दिया गया।

RS Shivmurti

आदिवासी ग्रामीणों का आरोप है कि लगभग वर्षों से हम लोग यहां खेती करते चले जा रहे हैं और हमारे मकान बने हुए हैं वन विभाग के द्वारा हम पर मुकदमा किया गया। जिसका मामला कोर्ट में लंबित है बावजूद उसके किसी पूर्व सूचना के वन विभाग भारी फोर्स लेकर जेसीबी मशीन और ट्रैक्टर लेकर आज हमारे फसलों और घरों को नष्ट कर दिए। जब हमारी फसल पक कर तैयार हो गई और काटने योग्य हो गई तभी जाकर अचानक हमारे फसलों पर 10 नोट ट्रैक्टर लगाकर उसे बर्बाद कर दिया गया। हमारी मेहनत पर अधिकारियों के द्वारा अपनी कमियों को छुपाने के लिए फसलों को बर्बाद किया जा रहा है। बाप दादा के जमाने से हम लोग मकान बनाकर यहां रह रहे हैं आज हमारे घरों को गिरा दिया गया अब हम लोग किसके पास फरियाद लेकर जाएं कहां जाएं।

इसे भी पढ़े -  खेलकूद प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाया अपना दमखम

Note — वही मामले में संवाददाता द्वारा पूछने पर किसी अधिकारी ने कुछ भी बोलने से मना कर दिया है।

रिपोर्ट- कुम्धज चौधरी (राजू) ब्यूरो चीफ सोनभद्र

Jamuna college
Aditya