RS Shivmurti

वाराणसी में बंगाल गंगा क्रूज का विरोध, मांझी समाज में असंतोष

खबर को शेयर करे

वाराणसी में बंगाल गंगा क्रूज के आगमन के बाद से मांझी समाज में असंतोष की लहर दौड़ गई है। मां गंगा निषादराज सेवा न्यास ने शनिवार को दशाश्वमेध घाट पर आपात बैठक बुलाई, जिसमें बंगाल गंगा और अन्य क्रूज संचालन का कड़ा विरोध किया गया। मांझी समाज ने नगर निगम और जिला प्रशासन से क्रूज संचालन को रोकने की मांग की। चेतावनी दी गई कि अगर उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो नौका संचालन बंद कर विरोध किया जाएगा और सभी क्रूज का घेराव किया जाएगा।

RS Shivmurti

न्यास के अध्यक्ष प्रमोद मांझी ने बैठक में बताया कि यदि नाविकों की भावनाओं को दरकिनार कर क्रूज संचालन किया गया तो नाविक समाज इसका कड़ा विरोध करेगा। उन्होंने कहा कि पिछले एक साल से नावों के लाइसेंस नहीं बने हैं, जिस पर भी चर्चा की जा रही है। अगर प्रशासन द्वारा नावों का लाइसेंस जारी किया गया तो इसे स्वीकार करेंगे, लेकिन देरी या अनदेखी होने पर विरोध किया जाएगा।

प्रमोद मांझी ने कहा कि गंगा तो पहले से थीं, लेकिन नगर निगम बाद में आया। पहले बिना लाइसेंस के भी गंगा में नावें चलती थीं। अब लाइसेंस प्रक्रिया शुरू हुई है, लेकिन यदि यह सुविधा असुविधा में बदलती है तो इसका विरोध किया जाएगा। मांझी समाज ने चेतावनी दी कि हक की लड़ाई अंतिम सांस तक लड़ी जाएगी और देव दीपावली के अवसर पर भी नौका संचालन बंद कर विरोध किया जा सकता है।

इसे भी पढ़े -  नगर निगम ने मार्गो पर चलाया मिस्ट गन, सड़कों की हुई धुलाई एवं व्रती महिलाओं एवं श्रद्वालुओं के धुले पैर
Jamuna college
Aditya